आंगनबाड़ी सहायिका संघ ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
फतेहपुर।उत्तर प्रदेश आंगनबाड़ी कार्यकत्री सहायिका संघ की जिलाध्यक्ष बसंती सोनकर के नेतृत्व में बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकत्री कलेक्ट्रेट पहुंची और जिलाधिकारी के माध्यम सेe मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित किया। जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों का कहना रहा कि विद्यालयों को पीएम श्री विद्यालय में सम्मिलित करते हुए आंगनबाड़ी केन्द्रों में ईसीसीई एजुकेटर पद हेतु प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड के माध्यम से प्रत्येक जिले में 3 से 5 वर्ष व 5 से 6 वर्ष के बच्चों को भौतिक, मानसिक, सामाजिक, अकादमिक विकास हेतु ईसीसीई एजुकेटर की चयन प्रक्रिया करने जा रही है। जिसकी संविदा 11 माह व मानदेय 10313 रुपए प्रतिमाह पीएफ व ईएसआई सहित है। जिसकी योग्यतास्नातक परीक्षा गृह विज्ञान से 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण है। कहा कि प्राइमरी प्रशिक्षण प्राप्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा प्राथमिक विद्यालय में तीन से 6 वर्ष के बच्चों को 1975 से अनवरत लगातार भौतिक, मानसिक, सामाजिक, विकास हेतु वातावरण सृजन कर रही हैं। कार्यकत्रियों का मुख्य कार्य ही है बच्चों को खेल-खेल में शिक्षा देना व उनका विकास करना। उक्त पदों पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों जो स्नातक या परास्नातक हैं उन्हें चयन प्रक्रिया के माध्यम से चयनित किया जाना न्याय संगत है। इस अवसर पर ज्ञापन देने वालों में मंजू देवी, माया श्रीवास्तव, आशा देवी, मोहिनी, सीमा देवी, स्नेह लता, अमिता सिंह, सुनीता, ललिता देवी सहित तमाम लोग मौजूद रहीं।