चांदपुर गांव में बारिश के चलते भरभरा कर गिरा कच्चा मकान, घर के अंदर सो रहे पांच लोग दबे
चांदपुर गांव में बारिश के चलते भरभरा कर गिरा कच्चा मकान, घर के अंदर सो रहे पांच लोग दबे


हुसैनगंज (फतेहपुर)।हुसैनगंज थाना क्षेत्र के चांदपुर मजरे उन्नौर गांव में बीती रात बारिश के चलते कच्चा मकान भर भराकर ढह गया! घर गिरने से जहां कई लोग घायल हुए हैं वहीं घर गृहस्ती का भी सामान भी दब गया! मकान गिरने से घर के अंदर सो रहे परिवार के पांच लोग मलवे में दब गए, मलवे में दबे लोगों की चीख पुकार सुनकर गांव के आसपास के लोग जमा हो गए और जल्दी-जल्दी मिट्टी हटाकर उनको बाहर निकाला! यह घटना बीती रात करीब 9:30 बजे की है जब घर के सभी सदस्य खाना खाने के बाद सो रहे थे! घायलों में जितेंद्र सिंह, ज्ञानमती देवी, सोनाक्षी देवी, आरुषि सिंह और अवी प्रताप सिंह शामिल हैं! इन सभी को रात्रि में ही जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, सबका इलाज चल रहा है! गंभीर रूप से घायल 11 वर्षीय आरुषि सिंह को चिकित्सकों ने हालत गंभीर देखते हुए कानपुर हैलट के लिए रेफर किया है! घर गिरने की सूचना गृह स्वामी शिवराम सिंह ने राजस्व विभाग को दी, राजस्व विभाग के लेखपाल मौके पर पहुंच कर गिरे हुए घर का आकलन कर रहे हैं।
टिप्पणियाँ
Popular posts
भारी पुलिस बल के साथ अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
फतेहपुर में भी दर्ज उमर गौतम के खिलाफ धर्म परिवर्तन का मामला
चित्र
आबूनगर डाक बंगले के सामने जननायक कपूरी ठाकुर चौराहा बनाने का प्रस्ताव पास होने पर सविता महासभा के पदाधिकारियो ने नगर पालिका अध्यक्ष का किया स्वागत
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र