सर्पदंश से युवक की मौत
फतेहपुर। कल्यानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सौंह में सोमवार की शाम खेत में काम करते समय 35 वर्षीय युवक को जहरीले सर्प ने डस लिया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल ला रहे थे तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार सौंह गांव निवासी बोधी कोरी का पुत्र तेजा सोमवार की शाम खेत में काम रहा था। इसी दौरान जहरीले सर्प ने उसे डस लिया। इसकी जानकारी जब परिजनों को हुई तो उसे तत्काल उपचार के लिए अस्पताल ला रहे थे। जहां रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
-----------------------------------------------------------------------------------
घायल ई-रिक्शा चालक की मौत
फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र के ग्राम बरौंहा में रविवार की सुबह ई-रिक्शा व बाइक की हुई भिड़ंत में 40 वर्षीय घायल ई-रिक्शा चालक की इलाज के दौरान सोमवार की सुबह मौत हो गई। बताते चलें कि बरौंहा गांव निवासी स्व. अजय पाल का पुत्र राजेश ई-रिक्शा चालक था। रविवार की सुबह ई-रिक्शा लेकर घर से निकला। जैसे ही रोड पर पहुंचा तभी बाइक से भिड़ंत हो गई थी। जिसमें कानपुर नगर के मासूम सहित तीन लोग घायल हो गए थे साथ ही ई-रिक्शा चालक भी घायल हो गया था। सभी को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के दौरान सोमवार की सुबह रिक्शा चालक ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने जिला चिकित्सालय मार्च्युरी पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
------------------------------------------------------------------------------------
महिला ने फांसी लगाकर दी जान
फतेहपुर। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सरांय शहजादे मंे सोमवार की देर शाम मानसिक तनाव के चलते 48 वर्षीय महिला ने घर के अंदर फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
जानकारी के अनुसार सरांय शहजादे गांव निवासी श्याम सुंदर की पत्नी भिखनी देवी पिछले कई महीनों से मानसिक तनाव में थी। सोमवार की शाम महिला ने उस वक्त घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जब घर के सभी लोग खेतों में काम कर रहे थे। वापस आने पर फांसी पर लटका भिखनी देवी का शव देकर घर में कोहराम मच गया। तभी सूचना पर पहुंची पुलस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
-----------------------------------------------------------------------------------
बंदर से टकराकर बाइक सवार घायल
फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सीर मवई के समीप मंगलवार की सुबह अचानक सड़क पार कर रहे बंदर से टकराकर 45 वर्षीय बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय मंे भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के दीवान का पुरवा गांव निवासी राजाराम पुत्र राम विशाल मंगलवार की सुबह बाइक से शहर आ रहा था। जब वह सीर मवई के पास पहुंचा तभी अचानक सड़क पार कर रहे बंदर से जा टकराया। जिससे बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई जिससे वह घायल हो गया। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने घायल को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
----------------------------------------------------------------------------------