ई-रिक्शा व बाइक की भिड़ंत में मासूम समेत चार जख्मी
ई-रिक्शा व बाइक की भिड़ंत में मासूम समेत चार जख्मी

फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र के ग्राम बरौंहा के समीप ई-रिक्शा व बाइक की भिड़ंत में 5 वर्षीय मासूम सहित चार लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बरौंहा गांव निवासी अजय पाल का 40 वर्षीय पुत्र राजेश ई-रिक्शा चालक है। बताते हैं कि रविवार की सुबह वह घर से ई-रिक्शा लेकर रोड पर जा रहा था तभी कानपुर नगर के कल्यानपुर थाना घाटमपुर निवासी कमलेश पुत्र मुन्ना 35 वर्ष अपने पुत्र ओम व रिश्तेदार शरद विश्वकर्मा पुत्र रामचंद्र विश्वकर्मा 19 वर्ष के साथ बाइक से रिश्तेदारी में गाजीपुर कस्बा जा रहे थे। जैसे ही बाइक बरौंहा के पास पहुंची तभी ई-रिक्शा से भिड़ंत हो गई। जिससे ई-रिक्शा चालक व बाइक सवार सभी लोग घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां उपचार के बाद कमलेश को घर वापस भेज दिया।
----------------------------------------------------------------------------------
सड़क हादसों में मामी-भांजा समेत पांच घायल
फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत हुए सड़क हादसों के दौरान मामी-भांजा समेत पांच लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां तीन की हालत गंभीर देख कानपुर के लिए रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार राधानगर थाना क्षेत्र के बक्सपुर गांव निवासी छेदीलाल का 30 वर्षीय पुत्र शिवम अपनी मामी शिल्पा पत्नी अजय कुमार निवासी राधानगर के साथ रिश्तेदारी में जा रहा था। जैसे ही ये लोग साहिल गेस्ट हाउस के समीप पहुंचे तभी ट्रक की चपेट में आ जाने से दोनों बुरी तरह घायल हो गए। इसी प्रकार गाजीपुर थाना क्षेत्र के सेमरामऊ गांव निवासी गंगाराम का 20 वर्षीय पुत्र महेश अपने बड़े भाई राहुल 22 वर्ष के साथ बाइक से शहर आ रहा था तभी इसी थाना क्षेत्र के गोकन गांव निवासी उमाशंकर का 30 वर्षीय पुत्र अमित बाइक लेकर कहीं जा रहा था तभी सुकेती गांव के पास आमने-सामने बाइकों की भिड़ंत हो गई। जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने महेश, राहुल व अमित की हालत गंभीर देखते हुए कानपुर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया।
------------------------------------------------------------------------------------
सीढ़ियों से गिरकर मासूम घायल
फतेहपुर। गाजीपुर कस्बा में रविवार की सुबह सीढ़ियों से गिरकर 5 वर्षीय मासूम घायल हो गई। जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार गाजीपुर कस्बा निवासी साबिर की पुत्री आरिफा घर की सीढ़ियों पर खेल रही थी तभी अचानक पैर फिसल जाने से नीचे गिरकर घायल हो गई। परिजन उसे तत्काल सरकारी एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
----------------------------------------------------------------------------------
टिप्पणियाँ
Popular posts
दुबई जेल में कैद बांदा की शहज़ादी को 21 सितम्बर को दी जाएगी फांसी
चित्र
जमीनी विवाद को लेकर करुइया डेरा में पति पत्नी कि बेरहमी से पिटाई
चित्र
कानपुर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराई महिला सहित दो की मौके पर दर्दनाक मौत,तीन गंभीर से घायल जिला अस्पताल में भर्ती
चित्र
साहब पलक झपकते हो गया विकास
चित्र
भाजपा जिला अध्यक्ष बूथ में पहुंचकर की सदस्यता की शुरुआत
चित्र