करोड़ों रुपए खर्च होने के बावजूद गड्ढा मुक्त नहीं हो पाई सड़क
असोथर/फतेहपुर।राज्य मार्ग का दर्जा प्राप्त गाजीपुर टू बिजयीपुर मार्ग के बेसडी मोड़ से कौण्डर मोड़ तक लगभग 8 किलोमीटर सड़क में पांच सैकड़ा छोटे बड़े व जानलेवा गड्डे है जिसमें आये दिन कोई न कोई वाहन फंसने की वजह से घंटों जाम लगा रहता है इन दिनों सबसे बड़ी समस्या स्कूली बच्चों को स्कूल जाने में हो रही है कीचड़ भरे रास्तों से गुजरकर जाने में कभी कभी बच्चे गड्ढों में गिरकर चुटहिल हो जाते हैं और स्कूली ड्रेस भी खराब हो जाती है जिसके कारण स्कूल न जाकर बच्चों को वापस अपने घर आना पड़ता है जिससे पढ़ाई का भी नुकसान होता है।
बताते चलें कि दशकों से जर्जर मार्ग का दंश झेल रहे क्षेत्र वासियों को भाजपा सरकार के आते ही यह विश्वास हो गया था कि अब बहुत जल्द ही इस मार्ग का कायाकल्प होगा लेकिन उन्हें क्या मालूम कि सात वर्ष बीतने के बावजूद आज तक यह सड़क पैदल चलने लायक तक नहीं बन पाई अभी लोक सभा चुनाव के पहले प्रदेश सरकार ने इस मार्ग के सुदृढ़ीकरण के लिए 89 करोड़ का बजट जारी किया था लेकिन कार्यदाई संस्था व विभाग की मनमानी के चलते बेसडी मोड से कौंडर मोड़ तक आठ किलोमीटर मार्ग में पांच सैकड़ा छोटे बड़े जानलेवा गड्डे है जिसमें पैदल चलना मुश्किल है अभी दो दिन पहले कंधिया मोड़ के समीप एक वाहन पलटने की वजह से दो दिनों तक आवागमन पूरी तरह से ठप्प था लेकिन कार्यदाई संस्था व पीडब्ल्यूडी विभाग अपनी मनमानी के चलते गड्ढा को बराबर करवाने की जहमत नहीं उठा रहे हैं जिसके कारण आम जनमानस में कार्य दाई संस्था व पीडब्ल्यूडी विभाग व जनप्रतिनिधि के खिलाफ भारी रोष है जो कि कभी भी आंदोलन का रुप ले सकती है विभाग सिर्फ आफिस में बैठकर कागजी घोड़ा दौड़ा रहे कि जिले में सभी सड़कें गड्ढा मुक्त है लेकिन धरातल में हकीकत से रुबरु होने पर पता चलता है कि ज्यादातर मार्गो में गड्ढे ही गड्ढे हैं जिसमें आएदिन बाईक सवार गिरकर चुटहिल हो रहे हैं।
इस संबंध में पीडब्ल्यूडी विभाग के एई सत्यम कनौजिया ने बताया कि जहां पर गड्ढे हैं वहां पर लेबलिंग का कार्य शुरू करा दिया है जल्द ही चलने लायक मार्ग बन जायेगा।