*आम आदमी के लिए बड़ी राहत, आलू-प्याज, टमाटर के दाम इतने हुए कम, इस वजह से फिर आ सकता है उछाल!*
बरसात के बाद सब्जियों की फिर से एक बार बंपर आवक शुरू हो गई हैं। इसकी वजह से सब्जियों के दामों में 30 से 50 फीसदी तक की गिरावट आई है। जून में यह सभी सब्जियां काफी महंगी हो गई थीं।
बाजार में महंगी सब्जियों की मार झेल रहे आम लोगों के लिए राहत की खबर है। केंद्र सरकार की सख्ती के बाद सब्जी बाजार में अब आलू-प्याज, टमाटर के दामों में कमी आने लगी है। एक अगस्त को बाजार में टमाटर के भाव में 5 से 10 रुपये की गिरावट देखी गई है। जबकि बीते चार दिनों से आलू और प्याज भी 10 रुपये तक सस्ता हुआ है। सरकार का कहना है कि टमाटर की कीमतों में जल्द ही कमी आएगी। प्याज की कीमतों पर भी लगातार नजर बनी हुई है। जरूरत पड़ी तो कीमत कम करने के लिए कदम उठाए जाएंगे।
दरअसल, बरसात के बाद सब्जियों की फिर से एक बार बंपर आवक शुरू हो गई हैं। इसकी वजह से सब्जियों के दामों में 30 से 50 फीसदी तक की गिरावट आई है। जून में यह सभी सब्जियां काफी महंगी हो गई थीं। जून में हरी मिर्च, टमाटर सब महंगे थे लेकिन अब टमाटर 40 से 50 रुपये किलो हो गया है। प्याज के दाम बाजार भी 70 रुपये किलो तक पहुंच गए थे। लेकिन अब प्याज के दामों में भी कमी देखी जा रही है।