गाजीपुर पावर हाउस प्रकरण पर विद्युत कर्मियों व ग्रामीणों के बीच हुईं सुलह
फतेहपुर।विगत दिनों गाजीपुर विद्युत पावर हाउस में सेमोर ग्राम वासियों व विद्युत कर्मियों के बीच हुए विवाद में आज पावर हाउस कर्म चारियों ने अपनी गलती का अहसास करते हुए एक शपथ पत्र देकर ग्राम वासियों पर लगाए गए आरोपों को वापस ले लिया।
ज्ञात हो की उक्त घटना में बीते शनिवार को जिला अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह चौहान की अध्यक्षता में कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल घटना की सही जानकारी लेने हेतु ग्राम सेमोर गया था एवं ग्राम वासियों से मिलकर घटना की तह में पहुंचने के उपरांत उच्च अधिकारियों से मिलकर उन्हे सही जानकारी देने एवं उचित न्याय करने हेतु आगे की रूप रेखा तैयार की थी परंतु बदलते घटनाक्रम के चलते आज पावर हाउस कर्मियों द्वारा ग्रामीणों पर लगाए गए बेबुनियाद आरोपों को वापस लेते हुए एक शपथ पत्र देकर सुलह की दरकार की है।