पर्यावरण प्रमुख कानपुर प्रांत आरोग्य भारती डॉक्टर अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में जल संरक्षण जागरूकता अभियान के अंतर्गत निकाली गई जन जागरूकता रैली
पर्यावरण प्रमुख कानपुर प्रांत आरोग्य  भारती डॉक्टर अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में जल संरक्षण जागरूकता अभियान के अंतर्गत निकाली गई जन जागरूकता रैली



फतेहपुर।अपनों से करते हैं प्यार,तो पानी बचाकर उन पर करो उपकार" इस भाव से सभी को जागरूक करने के उद्देश्य से शाह कस्बे में इंडियन रेडक्रास सोसाइटी फतेहपुर,आरोग्य भारती व डॉ सत्यनारायण सेवा फाउंडेशन के तत्वावधान में चेयरमैन व पर्यावरण प्रमुख कानपुर प्रान्त आरोग्य भारती डॉ अनुराग श्रीवास्तव के नेतृत्व में जल संरक्षण जागरूकता अभियान के अंतर्गत"जल संरक्षण जरूरत भी और कर्तव्य भी" जल संरक्षण जन जागरूकता रैली का आयोजन सी पी पब्लिक स्कूल के बच्चों के सहयोग से किया गया।रैली शाह कस्बे की गलियों से होते हुए मुख्य मार्ग में निकाली गई।सभी बच्चे "पानी बचाओ जीवन बचाओ" के नारे लगाते हुए चल रहे थे।मार्ग में दोनों तरफ के दुकानदारों सहित नागरिकों को सुरेश श्रीवास्तव सदस्यता प्रमुख द्वारा जल संरक्षण जागरूकता निवेदन पत्रक प्रदान किये जा रहे थे।डॉ अनुराग द्वारा पूरे मार्ग ध्वनि विस्तारक यन्त्र के माध्यम से पानी बचाव के उपाय व इसकी कमी से होने वाली भयावहता के बारे में बताया जा रहा था।जल संरक्षण के लिए जागरूक करने हेतु महत्वपूर्ण उपाय जैसे वाटर बेल लगाने,आरओ से निकलने वाले पानी को एकत्र कर उपयोग में लाने तथा सभी को जल व्यर्थ न बहाने व सड़को को न धुलने के लिए बताया गया व बच्चों के माध्यम से उनके अभिभावकों को जागरूक करने हेतु प्रबन्धक अनिल कुमार को जल संरक्षण जागरूकता निवेदन पत्रक देकर व्हाट्सएप के माध्यम से भेजने का आग्रह किया गया।डॉ अनुराग ने कहा कि अब यह अभियान इसी तरह कस्बों व गाँवो में भी चलाया जाएगा।मार्ग में राकेश कुमार द्वारा सभी बच्चों को बिस्कुट का वितरण किया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक उपेंद्र,ऋतुराज, परीक्षित,अभिषेक,वंशिका,शिवानी,संजना,साक्षी,महक,मोनिका सहित प्रमुख सहयोगी चैतन्य कुमार संयोजक दिव्यांग प्रकोष्ठ इंडियन रेडक्रॉस सोसाइटी उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
दुबई जेल में कैद बांदा की शहज़ादी को 21 सितम्बर को दी जाएगी फांसी
चित्र
जमीनी विवाद को लेकर करुइया डेरा में पति पत्नी कि बेरहमी से पिटाई
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
कानपुर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराई महिला सहित दो की मौके पर दर्दनाक मौत,तीन गंभीर से घायल जिला अस्पताल में भर्ती
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र