इन बेजुबान गोवंशों का हक कौन खा रहा है
इन बेजुबान गोवंशों का हक कौन खा रहा है 

बांदा।तिंदवारी ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत पपरेंदा से चिल्ला तक पडने वाली सभी ग्राम पंचायत में  गौशालाएं खाली पड़ी हुई है सभी गोवंश सड़क पर बैठने पर मजबूर हैं।आज पैलानी तहसील अध्यक्ष पवन कुमार द्विवेदी अपनी टीम के साथ तिंदवारी ब्लाक के अंतर्गत विभिन्न गौशालाओं का भ्रमण किया और उन्होंने देखा कि अधिकतर गौशाला खाली पड़ी हुई है सिर्फ जिम्मेदार अधिकारी अपने से उच्च अधिकारियों को झूठी रिपोर्ट देकर गुमराह करने का कार्य कर रहे हैं।जो की मंडल आयुक्त जी ने 25 जुलाई 2024 तक जिले में संचालित सभी गौशालाओं में गोवंश संरक्षित करने का आदेश किया था इसके बाद 28 जुलाई 2024 को  जिलाधिकारी महोदय जी के द्वारा भी निर्देशित किया गया कि सभी गौशालाओं में गोवंश संरक्षित किया जाए जब जिले के प्रमुख अधिकारियों का आदेश जिम्मेदार लोग दरकिनार कर रहे हैं।जो कि माननीय मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ महाराज जी लगातार प्रत्येक जिले से रिपोर्ट भी मांगते हैं लेकिन जिम्मेदार अधिकारी झूठी रिपोर्ट देकर गुमराह करने का कार्य कर रहे हैं।
 वहीं दूसरी तरफ विश्व हिंदू महासंघ गौरक्षा समिति के जिला सहसंयोजक संतोष त्रिपाठी एवं जिला मंत्री अरुण मिश्रा जी के द्वारा कमासिन ब्लाक के अंतर्गत ग्राम पंचायत जामु एवं ग्राम पंचायत छिछोलर संचालित अस्थाई गौशाला में देखा गया कि वहां पर एक भी गोवंश नहीं है गौशाला में सिर्फ बरसात का पानी भरा हुआ है।ग्राम पंचायत जामु में सड़क के किनारे एक गोवंश घायल अवस्था में मिला लगातार गोवंशों की हालत खराब हो रही है। वही  नरैनी तहसील अध्यक्ष सोनू करवरिया जी की जानकारी के अनुसार  नरैनी में सड़क के किनारे बैठे हुए गोवंश के ऊपर रात्रि के समय किसी अज्ञात ट्रक के द्वारा एक्सीडेंट कर दिया जाता है और उसे गोवंश के एक पर पूर्ण रूप से टूट जाता है और वह गोवंश से एक भी चलने योग्य नहीं है
टिप्पणियाँ
Popular posts
दुबई जेल में कैद बांदा की शहज़ादी को 21 सितम्बर को दी जाएगी फांसी
चित्र
जमीनी विवाद को लेकर करुइया डेरा में पति पत्नी कि बेरहमी से पिटाई
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
कानपुर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराई महिला सहित दो की मौके पर दर्दनाक मौत,तीन गंभीर से घायल जिला अस्पताल में भर्ती
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र