श्रद्धा बाजपेई ने एमए फाइनल की इतिहास विषय की परीक्षा में यूनिवर्सिटी टॉप किया
स्मृति तिवारी टॉप 10 में दूसरे स्थान में रही
बिंदकी फतेहपुर।बिंदकी कस्बे की रहने वाली छात्रा श्रद्धा बाजपेई ने प्रोफेसर राजेंद्र सिंह रज्जू भैया प्रयागराज विश्वविद्यालय से एम ए फाइनल की इतिहास विषय की परीक्षा में यूनिवर्सिटी में टॉप किया है। वही खजुहा सैमसी गांव की छात्रा स्मृति तिवारी टॉप टेन में दूसरे स्थान में रही। श्रद्धा बाजपेई ने बताया कि उनका सपना आईएएस पीसीएस बनना है उसकी तैयारी भी कर रही है।
नगर के ललौली रोड निवासिनी श्रद्धा बाजपेई ने प्रोफेसर राजेंद्र सिंह रज्जू भैया विश्वविद्यालय प्रयागराज से मध्यकालीन एवं आधुनिक इतिहास विषय में एम ए फाइनल की परीक्षा में 75.32% अंक हासिल कर यूनिवर्सिटी टॉप किया है यूनिवर्सिटी टॉप करने पर श्रद्धा बाजपेई को बधाई देने वालो का ताता लगा रहा। उनकी मां अंजू बाजपेई तथा बहन शिवा ने उनका मुंह मीठा कराया। यूनिवर्सिटी टॉप करने पर श्रद्धा वाजपेई ने कहा कि यदि लग्न हो तो कोई लक्ष्य बड़ा नहीं है उन्होंने कहा कि वह प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती है और आईएएस पीसीएस बनने के लिए तैयारी कर रही है। इसी क्रम में खजुहा सैमसी की छात्रा स्मृति तिवारी ने 75.31% अंक हासिल कर यूनिवर्सिटी में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। इस मामले में नगर के कुंवरपुर रोड स्थित अभय प्रताप सिंह डिग्री कॉलेज के इतिहास विषय के प्रवक्ता डॉक्टर नवी अशरफ ने बताया कि दोनों छात्राएं हमारे महाविद्यालय की है।