जल जीवन मिशन के तहत सभी घरों में नहीं पहुंचा हर घर जल
जल जीवन मिशन के तहत सभी घरों में नहीं पहुंचा हर घर जल 

हर घर जल योजना के तहत ठेकदारों ने सरकार कों लगा रहें लाखों - लाखों का चूना 

जल जीवन मिशन में भी धरातल में हो रही है धांधली, आधा अधूरा काम के बाद ही पैसे पास कराने की फिराक में ठेकेदार 

खागा(फतेहपुर)। हर घर जल योजना के तहत जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांव हो या शहर सभी को घर-घर जल उपलब्ध कराने की मुहिम छेड़ रखी है। वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पीछे नहीं रहे जनपद फतेहपुर के ऐरायाँ विकास खंड के कोड़ारवर गाँव मैं भी हर घर जल योजना के तहत नल लगाए जा रहे हैं जिसमें ठेकेदार को टेंडर दिया गया था। ठेकेदार द्वारा आधा अधूरा काम करवाया गया जबकि जानकारी के मुताबिक विभाग से ठेकेदार ने सारा पैसा वसूल लिया है आलम यह है कि बरसात के मौसम में जहां लोग जल भराव व कीचड़ से परेशान है। वही ठेकेदार द्वारा सड़कों में गड्ढे करवाकर व पाइपलाइन डलवाने के नाम पर रोड को खुदवा कर छोड़ दिया गया है। जिसमें आए दिन कोई ना कोई हादसा होता रहता है। कई बार संबंधित अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी ना तो गड्ढे पूरे गए हैं और ना ही सड़क को पूरा गया और ना ही पूरे गांव में पाइप लगाए गए। यह सब जानने के बावजूद भी जिम्मेदार मौन बैठे हुए हैं और ठेकेदार मस्त हैं। ग्रामीण पीने के पानी को दरबदर भटक रहे हैं।
टिप्पणियाँ
Popular posts
दुबई जेल में कैद बांदा की शहज़ादी को 21 सितम्बर को दी जाएगी फांसी
चित्र
जमीनी विवाद को लेकर करुइया डेरा में पति पत्नी कि बेरहमी से पिटाई
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
कानपुर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराई महिला सहित दो की मौके पर दर्दनाक मौत,तीन गंभीर से घायल जिला अस्पताल में भर्ती
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र