विकास प्राधिकरण की 68वीं बोर्ड बैठक सम्पन्न हुई
विकास प्राधिकरण की 68वीं बोर्ड बैठक सम्पन्न हुई



बाँदा - आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल बांदा बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में मयूर भवन सभागार में बाॅदा विकास प्राधिकरण की 68वीं बोर्ड बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीयकरण/नये शहर प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत ग्राम मवई बुजुर्ग एवं महोखर में लगभग 35 हे0 भूमि पर लगभग रू0 80 करोड़ की लागत की आवासीय योजना विकसित किये जाने के प्रस्ताव को बोर्ड द्वारा सर्वसम्मति से मंजूरी दी गयी है, जिसमें विकास प्राधिकरण को शासन द्वारा सीड कैपिटल उपलब्ध कराया जायेगा। भूमि अर्जन की लागत मेें आने वाले व्यय का 50 प्रतिशत राज्य सरकार द्वारा सीड कैपिटल के रूप में 20 वर्ष की अवधि के लिए उपलब्ध कराया जायेगा तथा शेष धनराशि बाॅदा विकास प्राधिकरण के द्वारा स्वयं वहन किया जायेगा।
बैठक में पं0 दीनदयाल पुरम आवासीय योजना बाॅदा में मा0 काशीराम जी स्मृति उपवन में 19 एकड़ भूमि में से 7 एकड़़ भूमि में सांइस पार्क विकसित किया जायेगा, जिसमें आने वाले व्यय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद द्वारा किया जायेगा। तुलसी नगर आवासीय योजना में प्राधिकरण द्वारा निर्मित टाइप-1 के भवनों को नीलामी के द्वारा विक्रय किया जायेगा। पं0 दीनदयाल पुरम आवासीय योजना में विद्युतीकरण कार्य हेतु विद्युत विभाग द्वारा 10 करोड़ की लागत से सब स्टेशन एवं ट्रान्सफार्मर की व्यवस्था की जायेगी। पूर्व में हटायी गयी कालू कुआं पुलिस चैकी का निर्माण अवस्थापना निधि से प्राधिकरण द्वारा कराये जाने की  बोर्ड में सहमति व्यक्त की गयी। 
बैठक में जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष बाॅदा विकास प्राधिकरण नगेन्द्र प्रताप, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 राजेश कुमार, नगर मजिस्टेªट/सचिव संदीप केला सहित बाॅदा विकास प्राधिकरण के सदस्य श्री विवेकानंद गुप्ता सहित अन्य सदस्य तथा सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के अनुश्रवण हेतु शासन द्वारा गठित टास्क फोर्स के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय बैठक जिला अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
चित्र
खजुहा के मेले में मंत्रों द्वारा लक्ष्मण शक्ति लगाई जाती है संजीवनी बूटी से जागती है चेतना
चित्र
पड़ोसी द्वारा अश्लील हरकत करने पर थाने में न्याय न मिलने पर महिला ने एस पी से की शिकायत
चित्र
लक्ष्मी तिवारी के डेरा में खुला मिनी बैंक,अब उपभोक्ताओ को नहीं लगानी पड़ेगी शहर ,कस्बे की दौड़
चित्र
हनुमान एवं श्री राम को मुस्लिम बताने वाले शिक्षक पर दर्ज हो देशद्रोह का मामला: राहुल प्रधान
चित्र