*आरक्षित जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए खंभापुर पहुंची राजस्व टीम*
👉 *आरक्षित जमीन को चिन्हित कर कराया जाएगा कब्जा मुक्त --अमरेश सिंह*
फतेहपुर/ नगर पालिका परिषद सदर के मोहल्ला खंभापुर में 30 बीघा आरक्षित जमीन के मामले को प्रशासन संज्ञान में लेकर शुक्रवार को 6 सदस्यीय राजस्व टीम दलबल के साथ खंभापुर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है मोहल्ला खंभापुर में वृक्षारोपण, खेल कूद मैदान, पशुचर , तालाब व खलिहान की आरक्षित जमीन को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराने के लिए नायब तहसीलदार नगर अमरेश सिंह के साथ राजस्व टीम ने आरक्षित जमीन की नाप शुरू किया जिसमें तालाबी खाता संख्या 00 157 में गाटा संख्या 142 की नाप कर शेष तीन गाटा संख्या की नाप को लंबित रखा वही खलिहान के सभी नंबरों की नाप कर आरक्षित जमीन को चिन्हित किया गया राजस्व टीम द्वारा पशुचर की जमीन का चिन्हीकरण भी लंबित कर वृक्षारोपण के गाटा संख्या 208 की नाप कर जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए चिन्हित किया कानूनगो जितेंद्र सिंह ने बताया कि अभी नाप शुरू हुई है आरक्षित जमीन की नाप को पूरी कर जमीन को मुक्त करने की कार्रवाई की जाएगी नायब तहसीलदार नगर अमरेश सिंह ने बताया कि शासन की मनसा अनुसार आरक्षित सभी जमीनों को चिन्हित कर अतिक्रमण मुक्त कराई जाएगी गौरतलब हो की पिछले एक माह से खंभापुर मोहल्ले की आरक्षित 30 बीघा जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए लगातार शिकायत की जा रही थी जिस पर उच्च अधिकारियों ने छह सदस्यीय राजस्व टीम का गठन कर आरक्षित जमीन का सीमांकन करने के निर्देश दिए शुक्रवार को नायब तहसीलदार अमरेश सिंह के साथ टीम में मौजूद कानूनगो जितेंद्र सिंह क्षेत्रीय लेखपाल सुनील कुमार के अलावा लेखपाल आशुतोष सिंह, धर्मवीर सिंह, राहुल श्रीवास्तव, व रोहित पुलिस बल के साथ खंभापुर मोहल्ला पहुंचकर नाप जोख करना प्रारंभ किया सारा दिन चले प्रक्रिया के बाद भी सभी गाटा संख्याओं की नाप पूरी नहीं हो पाई टीम द्वारा बताया गया कि अवशेष आरक्षित जमीन की नाप अगले दिन की जाएगी