ग्रामीणों के साथ खुली बैठक में एडीओ पंचायत करते रहे रजनी गन्धा का प्रचार
हुसैनगंज फतेहपुर। जिले में एक खुली बैठक के आयोजन में नशामुक्ति की खुलकर धज्जियां उड़ाई गई। वैसे तो नशा मुक्ति के लिए ढेर सारी समाजसेवी संस्थाएं काम कर रही हैं लोगो को नशे के प्रति जागरूक कर रही है। जिसके लिए सार्वजनिक स्थल पर पान मसाला बीड़ी सिगरेट आदि पीना प्रतिबंधित है और खास कर स्कूल में स्कूल के प्रांगड़ में हो रही सामूहिक खुली बैठक की अध्यक्षता के लिए एडीओ पंचायत को नामित किया गया था। जो सभी की मौजदगी में बार बार पान मसाला खाकर लोगों को संबोधित करता रहे इससे ज़्यादा शर्म की बात नही हो सकती। बैठक के समय ऐसा प्रतीत हो रहा था जैसे बैठक की अध्यक्षता नही कर रहे महोदय बल्कि पान मसाले की कंपनी ने ब्रांड एंबेसडर हो जो लोगो को यह दिखाने की कोशिश कर रहे है कि रजनी गन्धा पान मसला सबसे उत्तम और अच्छा है इसी लिए मैं हर 10 मिनट में खाता हूँ।
आपको बताते चले जिले के भिटौरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत स्थित प्राथमिक विद्यालय सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के आवंटन हेतु समूह की महिलाओं और गाँव निवासियों की खुली बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें बैठक की अध्यक्षता के लिए एडीओ पंचायत को नियुक्त किया गया था। बैठक के दौरान एडीओ पंचायत पान मसाला खा खा कर ग्रामीणों को सम्बोधित करते रहे। और दिखने की कोशिश करते रहे कि रजनी गन्धा ही हमारी खुशहाली का राज़ है।
बैठक की समाप्ति पर जब मीडिया ने उनसे पूँछा की सार्वजनिक स्थल और शिक्षा के मंदिर में नशा करना प्रतिबन्धित है उसके बाद भी आप एक जिम्मेदार होकर स्कूल के प्रांगण में हो रही खुली बैठक में पूरे समय पान मसाला खाते रहे तो बिना कुछ जवाब दिए चले गए।