कौशल सुधार प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत निःशुल्क प्रशिक्षण हेतु करें आवेदन
बाँदा - वरिष्ठ प्रबंधक जिला ग्रामोद्योग अधिकारी बांदा राजिंदर कौर ने बताया है कि उ०प्र० खादी तथा ग्रामोद्योग विभाग द्वारा जनपद-बाँदा को वित्तीय वर्ष-2024-25 में 15 दिवसीय कौशल सुधार प्रशिक्षण योजना के अन्तर्गत प्राप्त लक्ष्यों के सापेक्ष 50 सामान्य वर्ग एवं 75 अनुसूचित जाति वर्ग के प्रशिक्षार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाना है। इनमें सामान्य वर्ग के 50 प्रशिक्षार्थियों में 25 दर्जी व 25 ब्यूटी पार्लर तथा अनुसूचित जाति के 75 प्रशिक्षार्थियों में 25 दर्जी तथा 25 ब्यूटी पार्लर व 25 हलवाई के प्रशिक्षार्थियों को चयन उपरान्त मण्डलीय ग्रामोद्योग प्रशिक्षण केन्द्र, कालपी जालौन द्वारा तहसील स्तर/ब्लाक स्तर / जनपद स्तर पर प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षार्थियों को उद्योग से सम्बंधित उत्पादन / सभी प्रक्रिया व विपणन तक की पूर्ण जानकारी दी जायेगी, प्रशिक्षार्थियों को रू0-250/- प्रतिदिन की दर से रू0-3750/- प्रशिक्षण केन्द्र द्वारा प्रशिक्षुवृत्ति भी दिया जायेगा। प्रशिक्षण उपरान्त लाभार्थियों को विभागीय स्वःरोजगार की योजनाओं में बैंकों से वित्तपोषण भी कराया जायेगा। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन-पत्र आमंत्रित किये जा रहे हैं।
पंजीकरण की प्रक्रिया ऑनलाइन कर दी गयी है। इसे बोर्ड के वेबसाइड upkvib.gov.in पर ऑनलाइन सेवाओं के अन्तर्गत "जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम साफ्टवेयर के नाम से अपलोड किया गया है। ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि 18 सितम्बर, 2024 है। अवेदक महिला/पुरुष ग्राम पंचायत एवं नगर पंचायत (जिनकी जनसंख्या 20000 से अधिक न हो) का मूल निवासी हो। आवेदक की आयु 18 वर्ष से 45 वर्ष के मध्य हो, तथा शिक्षित हो. ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन प्राप्त आवेदन-पत्रों के अन्तर्गत चयन स्कोर कार्ड के आधार पर किया जायेगा। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय के दूरभाष नं0-9580503143, 7651871625, 8957185868, में सम्पर्क कर सकते हैं।