महिला को जहरीले सांप ने काटा
फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के घनश्यामपुर गांव के समीप खेत में काम कर रही महिला को ज़हरीले सांप ने काट लिया। सांप काटने की जानकारी उसके परिजनों को हुई तो तुरंत उसको इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के घनश्यामपुर गांव निवासी मोहनलाल की 45 वर्षीय पत्नी शांती देवी गांव के समीप अपने खेतों में काम कर रही थी। तभी उसको ज़हरीले सांप ने काट लिया। सांप काटने की बात उसने घर आकर अपने परिजनों को बताई तो तुरंत परिजनों ने फोन कर घटना की सूचना सरकारी 108 एंबुलेंस को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने महिला को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर उसका इलाज कर रहे हैं।
----------------------------------------------------------------------------------
सांड़ के हमले से बाइक सवार घायल
फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के मवई चौराहे पर रोड किनारे बाइक पर बैठ कर युवक को मोबाइल पर बात करते समय अन्ना सांड़ ने उठा कर पटक दिया। जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अवस्था मे उसको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के खजुरियापुर गांव निवासी रामचंद का 24 वर्षीय पुत्र पंकज घर से बाइक पर सवार होकर सदर कोतवाली क्षेत्र के आबूनगर मोहल्ला अपनी बहन के घर आ रहा था। जब वह हुसैनगंज थाना क्षेत्र मवई चौराहे पर पहुंचा तभी उसके मोबाइल पर किसी का फोन आ गया। बाइक को रोड किनरे रोक कर वह मोबाइल पर बात करने लगा। तभी कही से अन्ना सांडा आ गया और उसने पंकज को अपनी सींघ में उठा कर पटक दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की जानकारी उसके परिजनों को हुई तो तुरन्त परिजन मौके पर पहुंचे और उसको घायल अवस्था मे अपने चार पहिया वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर उसका इलाज कर रहे है।
----------------------------------------------------------------------------------
मानसिक तनाव में वृद्ध ने जहर खाकर दी जान
फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र के खटौली गांव में मानसिक तनाव के चलते वृद्ध ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त करने का प्रयास किया। जिसकी जानकारी परिजनों को हुई तो तुरंत उसको इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के खटौली गांव निवासी स्वर्गीय रामरतन सिंह के 80 वर्षीय पुत्र फतेह बहादुर सिंह ने घर में मानसिक तनाव के चलते ज़हरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। कुछ समय पश्चात जब उसकी हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों को जानकारी हुई। तुरंत फोन कर घटना की सूचना सरकारी 108 एंबुलेंस को दिया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एंबुलेंस ने वृद्ध को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं साथ आए परिजन मृतक के शव को अपने साथ घर लेकर चले गए।
-----------------------------------------------------------------------------------
संदिग्ध हालत में महिला ने फांसी लगाकर दी जान
- पिता ने दामाद पर मारने-पीटने का मढ़ा आरोप
फतेहपुर। ललौली थाना क्षेत्र के ग्राम पूतनाही डोली में शनिवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में 21 वर्षीय महिला ने घर के अंदर फांसी लगाकर जीवनलीला समाप्त कर ली। मृतका के पिता ने पति पर मारने-पीटने का आरोप लगाया है।
जानकारी के अनुसार पूतनाही डोली गांव निवासी कैलाश की पत्नी ममता ने शनिवार की देर रात उस वक्त फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली जब घर के सभी लोग गहरी नींद में सो रहे थे। सुबह जब लोगों की नींद खुली तो फांसी के फंदे पर ममता का शव देख घर में कोहराम मच गया। सूचना पाकर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतका के पति कैलाश ने बताया कि वह मुंबई में रहकर ट्रक चलाता है। जब वह कल मुम्बई जाने के लिए घर से निकला तभी पत्नी से विवाद हो गया। ललौली कस्बा तक वह पीछा करते हुए आई। इसके बाद वह पत्नी को वापस लेकर घर चला गया। रात में कब उसने घटना को अंजाम दे दिया इसकी जानकारी नहीं है। पिता राम बिहारी ने बताया कि उसका दामाद शराब पीने के बाद पुत्री को मारता-पीटता था।
----------------------------------------------------------------------------------
सर्पदंश से वृद्ध की मौत
फतेहपुर। चांदपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मकंदीपुर में शनिवार की दोपहर खेत गए 83 वर्षीय वृद्ध को जहरीले सर्प ने डस लिया। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार मकंदीपुर गांव निवासी स्व. ईश्वरीय यादव का पुत्र काशी प्रसाद शनिवार की दोपहर खेत गया था। इसी दौरान उसे जहरीले सर्प ने डस लिया। काफी देर बीत जाने पर जब वह घर वापस नहीं आया तो परिजनों ने उसे ढूढ़ने का प्रयास किया तभी खेत में वृद्ध मृत अवस्था में पड़ा था। सूचना पाकर मौके पर पहंुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। घटना के बाबत जानकारी नाती कुलदीप ने दी है।
-----------------------------------------------------------------------------------