दिल पसंद होम्स का समाजसेवी ने किया उद्घाटन
दिल पसंद होम्स का समाजसेवी ने किया उद्घाटन

फतेहपुर। दिल पसंद होम्स प्रतिष्ठान का मुख्य अतिथि समाजसेवी रशीद अहमद व वहीद अहमद द्वारा उद्घाटन किया गया। रविवार को शहर के चौक स्टेशन रोड लल्लू मियां की कोठी के निकट दिल पंसद होम्स प्रतिष्ठान का मुख्य अतिथि समाजसेवी रशीद अहमद व वहीद अहमद द्वारा कुरान की आयतों के बीच फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस दौरान प्रोपाइटर जुल्फिकार अहमद खान ने बताया कि प्रतिष्ठान में घरेलू साज सज्जा से लेकर सेनेटरी आइटम, कमोड, शावर एव फिटिंग सम्बंधित उपकरण के अलावा पेंट्स एव इंटीरियर डेकोरेशन से संबंधित वस्तुएं उपलब्ध है। बताया कि एक ही छत के नीचे भवन फिनिशिंग की वस्तुएं बाथरूम व किचन की डेकोरेशन संबंधित चीज़े उपलब्ध है। इस मौके पर व्यापार प्रेस क्लब आफ यूपी के जिलाध्यक्ष मो. शमशाद, जिला सचिव इरफान काज़मी, जिला उपाध्यक्ष मुकीम अहमद, प्रवीण कुमार, अखिल भारतीय उद्योग व्यपार मंडल जिलाध्यक्ष बृजेश सोनी, मो. अलीम अहमद, जमशेद अहमद खान, जावेद अहमद खान, वसी अहमद खान, गुलाम मुस्तफा, रज्जन गुप्ता, सिद्दीक राईन, संजय जौहरी, हैरिस अब्दुल्ला शुजा हसन आदि गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
दुबई जेल में कैद बांदा की शहज़ादी को 21 सितम्बर को दी जाएगी फांसी
चित्र
जमीनी विवाद को लेकर करुइया डेरा में पति पत्नी कि बेरहमी से पिटाई
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
कानपुर प्रयागराज हाइवे पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर टकराई महिला सहित दो की मौके पर दर्दनाक मौत,तीन गंभीर से घायल जिला अस्पताल में भर्ती
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र