दिल पसंद होम्स का समाजसेवी ने किया उद्घाटन
दिल पसंद होम्स का समाजसेवी ने किया उद्घाटन

फतेहपुर। दिल पसंद होम्स प्रतिष्ठान का मुख्य अतिथि समाजसेवी रशीद अहमद व वहीद अहमद द्वारा उद्घाटन किया गया। रविवार को शहर के चौक स्टेशन रोड लल्लू मियां की कोठी के निकट दिल पंसद होम्स प्रतिष्ठान का मुख्य अतिथि समाजसेवी रशीद अहमद व वहीद अहमद द्वारा कुरान की आयतों के बीच फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इस दौरान प्रोपाइटर जुल्फिकार अहमद खान ने बताया कि प्रतिष्ठान में घरेलू साज सज्जा से लेकर सेनेटरी आइटम, कमोड, शावर एव फिटिंग सम्बंधित उपकरण के अलावा पेंट्स एव इंटीरियर डेकोरेशन से संबंधित वस्तुएं उपलब्ध है। बताया कि एक ही छत के नीचे भवन फिनिशिंग की वस्तुएं बाथरूम व किचन की डेकोरेशन संबंधित चीज़े उपलब्ध है। इस मौके पर व्यापार प्रेस क्लब आफ यूपी के जिलाध्यक्ष मो. शमशाद, जिला सचिव इरफान काज़मी, जिला उपाध्यक्ष मुकीम अहमद, प्रवीण कुमार, अखिल भारतीय उद्योग व्यपार मंडल जिलाध्यक्ष बृजेश सोनी, मो. अलीम अहमद, जमशेद अहमद खान, जावेद अहमद खान, वसी अहमद खान, गुलाम मुस्तफा, रज्जन गुप्ता, सिद्दीक राईन, संजय जौहरी, हैरिस अब्दुल्ला शुजा हसन आदि गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
अजय सिंह मौर्य को सुशासन समिति बांदा,फतेहपुर,की मिली कमान
चित्र
हाथरस में 33 वर्षीय महिला नाबालिग प्रेमी के साथ बिना कपड़े के थी, उसकी 6 वर्षीय बेटी ने देख लिया, दोनो ने मिलकर मासूम की हत्या कर दिया
चित्र
नलकूप में सो रहे किसान की निर्मम हत्या,अनुमान है की लूट के इरादे से आए थे हमलावर
चित्र
ड्रोन कैमरों की उड़ने वाली अफवाहो के संबंध में लोगों को किया गया जागरूक
चित्र
शातिर चोर गिरफ्तार, चोरी के उपकरण बरामद
चित्र