निः शुल्क इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन
निः शुल्क इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर  का किया गया आयोजन 


फतेहपुर।बोर्ड ऑफ़ इलेक्ट्रो होम्योपैथिक मेडिसिन उत्तर प्रदेश लखनऊ.(उत्तर प्रदेश शासन चिकित्सा अनुभाग 6)( 34वां) को डॉ. काउंट सीज़र मैटी क्लीनिक ,ब्लॉक अमौली ,ज़िला फ़तेहपुर में एक  निः शुल्क इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर  का आयोजन किया गया।आयोजक ई.एच.डाॅ.देवानन्द ने डा. काउंट सीजर मैटी जी के चित्र में श्रद्धा सुमन अर्पित करके शिविर  का शुभारंभ किया। और बताया कि इस समय बरसात के मौसम में बुख़ार के मरीज़ बढ़ रहे हैं । प्लेटलेट्स घटने के कारण बुख़ार से पीड़ित  रोगी दिक्कत में आ जाता है, खाना -पीना बहुत ही सोच समझ कर खाया जाए। हल्का भोजन गुनगुने पानी का सेवन अधिक किया जाए ताकि वायरल फीवर अपने आप ठीक रहे।
ई.एच.डा. विपाशा ने मरीजों को नि:शुल्क दवाइयां वितरित किया और बताया कि भारत सरकार व राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप ग़रीब लोगों को नि:शुल्क सेवा प्रदान किया जा रहा है।अपरान्ह 2:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक चले नि:शुल्क शिविर  का स्थानीय लोगों ने लाभ उठाया ।
नि:शुल्क शिविर के बारे में जानकारी देते हुए प्रभारी अधिकारी , जनपद  फ़तेहपुर ई.एच.डाॅ.वकील अहमद ने बताया कि इस समय ऐसे शिविरों की अत्यधिक आवश्यकता है जिसके लिए प्रयास किये जा रहे हैं। ताकि माननीय प्रधानमंत्री जी का सबको स्वास्थ्य का जो सपना है वह अतिशीघ्र पूरा हो सके। हालांकि इलेक्ट्रो होम्योपैथ अपना काम सुचारू रूप से कर रहे हैं। उन्होंने ई.एच.डाॅ. देवानंद और उनके सहयोगी चिकित्सकों को शुभकामनाएं दिया।
टिप्पणियाँ
Popular posts
भारी पुलिस बल के साथ अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
फतेहपुर में भी दर्ज उमर गौतम के खिलाफ धर्म परिवर्तन का मामला
चित्र
आबूनगर डाक बंगले के सामने जननायक कपूरी ठाकुर चौराहा बनाने का प्रस्ताव पास होने पर सविता महासभा के पदाधिकारियो ने नगर पालिका अध्यक्ष का किया स्वागत
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र