बड़े ही धूमधाम के साथ गणेश महोत्सव का समापन एवं विसर्जन हुआ
ढोल नगाड़ों एवं भक्तों द्वारा नेतृत्व करते हुए गणेश महोत्सव की प्रतिमा कों नगर में भ्रमण कराया गया
भक्तों ने लिया गणेश महोत्सव का आनंद- राजा अग्निहोत्री, लल्लू ओमर,
भक्तों पर भगवान गणेश की कृपा सदैव बनी रहे - अंशु पांडे, पप्पू शुक्ला
जहानाबाद/फतेहपुर...नगर के राम जानकी धाम राम तलाई मंदिर में गणेश महोत्सव का कार्यक्रम बड़े ही धूमधाम से मनाया गया |नव युवक जन जागरण समिति गणेश महोत्सव के व्यवस्थापक ने कहा कि भगवान गणेश जी की कृपा से और उनकी इच्छा से गणेश महोत्सव मनाने का एवं उनकी सेवा करने का अवसर उनकी कृपा से मिला है।उन्होंने कहा कि ईश्वर की इच्छा के बगैर पत्ता भी नहीं हिल सकता ईश्वर की प्रेरणा से गणेश महोत्सव कार्यक्रम मनाया गया | राजा अग्निहोत्री, पप्पू शुक्ला, लल्लू ओमर, अंशु पांडे सर्वेस सोनकर आदि लोगों ने कहा कि गणेश महोत्सव का कार्यक्रम प्रभु की कृपा से संभव हुआ है। कहा कि सभी भक्तों पर भगवान गणेश की कृपा सदैव बनी रहे| पूरे नगर में ढोल नगाड़ों के साथ भ्रमण किया गया| इसके बाद गणेश विसर्जन किया गया | भ्रमण के दौरान नवयुवक जन जागरण समिति गणेश महोत्सव कार्यक्रम के लोग एवं कस्बे के भारी संख्या में पुरुष और स्त्री मौजूद रहे|राजा अग्निहोत्री नें बताया कि कार्यक्रम में साज सज्जा की व्यवस्था एवं समस्त कस्बे वासियों का विशेष योगदान रहा| सुरक्षा व्यवस्था के लिए मौके पर पुलिस फोर्स भी मौजूद रही ।