बिंदकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का किया गया आयोजन
फत्तेहपुर।इंडियन रेडक्रास सोसाइटी व श्री बाला जी सेवा न्यास (रजि)के संयुक्त तत्वावधान में बिंदकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया।शिविर का शुभारंभ डॉ धर्मेंद्र कुमार मुख्य चिकित्सा अधीक्षक बिंदकी,डॉ अनुराग श्रीवास्तव चेयरमैन इंडियन रेडक्रास सोसाइटी व लक्ष्मी चन्द्र ओमर (मोना)अध्यक्ष श्री बाला जी सेवा न्यास द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।फिर लक्ष्मी चन्द्र ओमर द्वारा डॉ धर्मेंद्र कुमार व डॉ अनुराग श्रीवास्तव को माल्यार्पण, अंगवस्त्र व मोतियों की माला भेंटकर सम्मानित किया गया।
कुल 13 रक्तदान हुए व 22 लोगों ने अगले शिविर के लिए रजिस्ट्रेशन भी कराया।पहली बार रक्तदान करने वालों में अक्षत अग्रवाल, नन्दिनी, वीरू,मधुश्याम,आदित्य सहित लकी सिंह चंदेल,विश्वास गुप्ता,योगेश कुमार,रवींद्र कुमार, अंशुल गुप्ता, सौरभ सिंह,शशांक यादव,अभिषेक ओमर रक्तदानियों ने उत्साह के साथ रक्तदान किया।सभी रक्तदानियों को अंगवस्त्र, मोतियों की माला के साथ साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उत्साहवर्धन किया गया।
इस अवसर पर मधुराज विश्वकर्मा अध्यक्ष भाजयुमो,संजय अग्रवाल, बृजेन्द्र कुमार,विकास तिवारी,अनूप अग्रवाल,अनूप गुप्ता,महेंद्र कुमार सहित जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक से डॉ शिवम तिवारी चिकित्साधिकारी,दीपाली वर्मा संयोजिका रक्त संचरण समिति इंडियन रेडक्रास सोसाइटी,कमला प्रसाद,विनोद कुमार,डीएमएलटी छात्र हरेंद्र,अजय उपस्थित रहे।