सदस्यता अभियान को लेकर क्षेत्रीय अध्यक्ष ने दिए दिशा निर्देश
सदस्यता अभियान को लेकर क्षेत्रीय अध्यक्ष ने दिए दिशा निर्देश

प्रकोष्ठ के संयोजक व सहसंयोजकों को सदस्यता अभियान में सौंपी गई जिम्मेदार

फतेहपुर।जेल रोड स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में आज प्रकोष्ठ व सदर विधानसभा क्षेत्र के शक्ति केन्द्र सहयोगी बैठक आयोजित हुई।
जिसमें क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे,श्री पाल ने सम्बोधित करते हुए कहा कि 02सितम्बर सोमवार को शायं 05बजे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष  जगत प्रकाश नड्डा द्वारा 8800002024 नम्बर को डायल करा कर सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया जायेगा,इसी के साथ ही पार्टी के सभी बूथों पर एक साथ कार्यकर्ता भी स्वयं सदस्यता प्राप्त करते हुए आस-पास के लोगों को भी सदस्यता अभियान से जोड़ते हुए,जिले को सबसे आगे रखने में अपना योगदान दें, उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा सभी 22वों प्रकोष्ठ के संयोजक व सहसंयोजकों को भी सदस्यता अभियान में अपनी अपनी मजबूत सकारात्मक भूमिका निभानी है, पार्टी का मानना है कि प्रत्येक जिले में जिला, मंडलों, मोर्चा टीम के साथ ही सभी प्रकोष्ठों के सहयोग से सदस्यता अभियान को सफल बनाया जाना है।
जिलाध्यक्ष मुखलाल पाल द्वारा उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल द्वारा जो भी पार्टी सदस्यता अभियान को लेकर दिशानिर्देश दिए गए हैं हम विश्वास दिलाते हैं कि उपस्थित पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा मनोयोग से पूर्ण सफल प्रयास करेंगे।
 इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज शुक्ला व प्रमोद द्विवेदी, अभियान सहप्रभारी जिला महामंत्री उदय लोधी, पुष्पराज पटेल, नीरज सिंह, उपाध्याय अपर्णा सिंह गौतम व अर्चना त्रिपाठी, जिला मंत्री कुलदीप भदौरिया,शिव प्रसाद त्रिपाठी, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह, मीडिया सम्पर्क प्रमुख विवेक श्रीवास्तव, विक्रम सिंह,पवन मिश्रा,विजय प्रताप सिंह,अमित शिवहरे, विक्रम सिंह, विवेक श्रीवास्तव, सुमित द्विवेदी, अक्षय लोधी, राकेश मौर्य,अनुज दीक्षित,अभिषेक श्रीवास्तव,राजू पाल, शिवशरण पाल, जसवंत गिहार ,रमीज सहित पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इनसेट,,
*इन प्रकोष्ठों के जिला संयोजक व सहसंयोजक रहे उपस्थित*
विधि प्रकोष्ठ, बुद्धजीवी प्रकोष्ठ,ब्यवसायिक प्रकोष्ठ, चिकित्सा प्रकोष्ठ, सहकारिता प्रकोष्ठ, आर्थिक प्रकोष्ठ, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ ,बुनकर प्रकोष्ठ, सांस्कृतिक प्रकोष्ठ, शिक्षक प्रकोष्ठ,मछुआरा प्रकोष्ठ, व्यापार प्रकोष्ठ, स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ, पंचायत प्रकोष्ठ,एनजीओ प्रकोष्ठ, वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ, लघु उद्योग प्रकोष्ठ, शिक्षण संस्थान प्रकोष्ठ, प्रवासी श्रमिक सम्पर्क प्रकोष्ठ, रेहड़ी पटरी ब्यवसाय प्रकोष्ठ,श्रम प्रकोष्ठ,व दिव्यांग प्रकोष्ठ के संयोजक व सहसंयोजक उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
भारी पुलिस बल के साथ अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
चित्र
शासन तक पहुंची खंभापुर में अतिक्रमित ग्राम समाज की जमीन की शिकायत
चित्र
फतेहपुर में भी दर्ज उमर गौतम के खिलाफ धर्म परिवर्तन का मामला
चित्र
आबूनगर डाक बंगले के सामने जननायक कपूरी ठाकुर चौराहा बनाने का प्रस्ताव पास होने पर सविता महासभा के पदाधिकारियो ने नगर पालिका अध्यक्ष का किया स्वागत
चित्र
थानेदार की सरकारी गाड़ी थाने के कंपाउंड से चोरी होना यह बताता है कि धवल जायसवाल की पुलिस कितनी सतर्क है
चित्र