बिजली के पोल में तार जोड़ रहे अधेड़ की दर्दनाक मौत
बिजली के पोल में तार जोड़ रहे अधेड़ की दर्दनाक मौत

असोथर फतेहपुर।असोथर थाना क्षेत्र के गांव रामनगर कौहन में बिजली के पोल में चढ़ कर तार जोड़ रहे हरिपाल उम्र 45 वर्ष की दर्दनाक मौत हो गयी है। घटना विद्युत करेंट कि चपेट में आने से हुई है
मृतक हरिपाल पुत्र मतुवा रामनगर कौहन के रहने वाले है मामूली रुपए लेकर बिजली के तार जोड़ दिया करते थे हरिपाल का विजली विभाग से कोई अनुबंध नहीं रहा आप्रशिक्षित था बगैर शेप्टी के बिजली के पोल में चढ़ कर तार जोड़ने में माहिर था कल शनिवार को असोथर विद्युत उपकेंद्र के जरौली फीडर से रामनगर कौहन कंसापुर को जाने वाली विद्युत लाइन का तार टूट गया था जिसे जोड़ने के लिए हरिपाल और कंसापुर निवासी रमेश पासवान ने किसोर लाइन मैन से शट डाउन के लिए फोन से बात किए थे लेकिन शट डाउन नहीं हो पाया और हरिपाल पोल में चढ़ कर तार जोड़ने के लिए जैसे ही तार टच किया तो करेंट कि चपेट में आने से मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी घटना होते ही उसका साथी रमेश पासवान मौके से खिसक 
गया मृतक के भाई छत्रपाल ने आरोप लगाया है कि किसोर और रमेश के कहने से भाई पोल में चढ़ा था किशोर ने शट डाउन नहीं दिया जिससे भाई की जान चली गई मृतक सगे चार भाई थे छः वर्ष पूर्व छोटे भाई विजय की मौत हो गई थी मां का साया बचपन में ही उठ गया था एक साल पहले पिता भी चल बसे थे मृतक अविवाहित हैं छोटे भाई छत्रपाल के साथ ही रहते थे बड़े भाई जगत पाल परदेश में परिवार सहित रहते है पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, दस वर्ष पहले रामनगर कौहन के राजेंद्र सिंह के लड़के ननकवा की भी मौत पोल में तार जोड़ने में हुई थी इस दूसरी घटना 
से लोग हैरान हैं,जेई जितेंद्र पाल का कहना हे कि हरिपाल का विभाग से कोई लेना देना नहीं है किसके कहने से तार जोड़ रहा था इसकी जानकारी नहीं है इंचार्ज थानाध्यक्ष डीडी वर्मा का कहना है कि तहरीर मिली है पीएम रिपोर्ट आने के 
बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएंगी।
टिप्पणियाँ
Popular posts
तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराकर आठ फिट उछल कर नाले में गिरी,चालक की मौत
चित्र
बकरी अजगर की गिरफ्त में, हुई मौत
चित्र
आरोपियों को पकड़ने की जगह पीड़ित महिला के पति और पुत्र के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा और सुलह समझौता का बना रही दबाव
चित्र
अवैध संबंधों में रास्ते से हटाने के लिए प्रेमिका ने ही अपने एक अन्य प्रेमी के साथ मिलकर की थी व्यक्ति की हत्या
चित्र
असोथर के टापटेन बाल विज्ञानियो ने राष्ट्रीय आविष्कार प्रतियोगिता में जीते ईनाम
चित्र