राजकीय महिला महाविद्यालय में मनाया गया राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस
फतेहपुर।युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय युवा कार्यक्रम विभाग राष्ट्रीय सेवा योजना भारत सरकार एवं विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार डॉ. बी . आर. आंबेडकर राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय फतेहपुर की प्राचार्या डॉ. गुलशन सक्सेना के निर्देशन में" स्वच्छता ही सेवा "कार्यक्रम के अंतर्गत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक स्वच्छता का सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत दिनांक 24 सितंबर 2024 को राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस पर व्याख्यान दिया गया तथा महाविद्यालय प्रांगण एवं आसपास के क्षेत्र में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाओ द्वारा साफ़ सफाई,सिंगल यूज प्लास्टिक एकत्र कर निस्तारण किया गया। महाविद्यालय की छात्राओं को स्वच्छता के महत्व से अवगत कराया गया तथा मनसा वाचा कर्मणा से स्वच्छ रहने के लिए प्रेरित किया।इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।