भाकियू कि मासिक बैठक में कृषि उप मंडी के सुदृढ़ीकरण की उठी मांग
असोथर फतेहपुर।कृषि उप मंडी असोथर का कायाकल्प कराया जाए 10 वर्ष पहले मंडी समिति कि मरम्मत का काम शुरु हुआ था जिसे ठीकेदार अधूरा छोड़ कर चला गया था फिर किसी ने इसकी तरफ मुड कर नहीं देखा इस मंडी में प्रतिवर्ष करोड़ों रूपय कीमत का अनाज विक्री के लिए किसानों के द्वारा खुले आसमान के नीचे डाला जाता जाता है जो मौसम की मार से हर साल बर्बाद होता है इसको लेकर के किसानों ने मरम्मत की मांग उठाई है।
भाकियू अराजनैतिक की मासिक बैठक असोथर ब्लाक अध्यक्ष सोनू सिंह गौतम और महामंत्री दिनेश प्रताप सिंह की अगुवाई में हुई जिसमे विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया गया संचारी रोग सप्ताह होने के बाद भी किसी भी ग्राम सभा में और नगर पंचायत में एंटी लार्वा का छिड़काव नहीं किया जा रहा है पुलिस द्वारा कस्बे में रात्रि गस्त लगवायी जाय विगत दिनों चोरी की वारदात घटित हुई है अपराधी घटनाओं को अंजाम दे रहे है प्रशासन को रोंक लगाना चाहिए बाजार में शाम होते ही नशेड़ी जमघट लगाते हैं और विवाद करते हैं
21 सितंबर को जिले में होने वाली मासिक बैठक में जिलाध्यक्ष से मिल कर असोथर में एक बड़ी पंचायत कि रुप रेखा तंय की जायेगी ।
बैठक में किसान महेश,शिव सागर,उपाध्यक्ष रविदेव सिंह गौतम, पवन वर्मा महिला किसान रामदुलारी,आरती इत्यादि लोग मौजूद थे।