मुद्दों से हटकर राजनीति कांग्रेस के सिद्धांत में नही -बीरेंद्र चौहान
मुद्दों से हटकर राजनीति कांग्रेस के सिद्धांत में नही -बीरेंद्र चौहान


फतेहपुर। धाता मे कांग्रेस नगर पंचायत पदाधिकारीयों के सम्मान समारोह मे जिला अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह चौहान ने मौजूदा भाजपा सरकार की गलत नीतियों का विरोध करते हुए कहा कि कांग्रेस ने सदैव गरीब जनता की जरूरतों को ध्यान रखते हुए देश के अहम मुद्दों पर आधारित राजनीति की है न कि असल जरूरतों को छोड़ कर जनता का ध्यान भटकाते हुए उन्हे गुमराह किया है।
सम्मान समारोह मे नगर पंचायत धाता के अध्यक्ष राकेश चंदेल की कमेटी के नवनियुक्त पदाधिकारीयों का सम्मान करते हुए उन्हे पार्टी की रीतियों व नीतियों पर चलकर जनता के हित मे कार्य करने का संकल्प कराया गया। उक्त आयोजित कार्यक्रम में पूर्व में खागा विधान सभा प्रत्याशी रहे ओम प्रकाश गिहार ने अपने संबोधन में कहा कि वह सदैव क्षेत्र की जनता के बीच रहे हैं एवं अपने स्तर से उनकी समस्याओं के निराकरण का प्रयास किया है आगे भी उनका यही कार्य अनवरत जारी रहेगा। वरिष्ठ नेता कलीम उल्ला ने भाजपा को अब तक की सबसे भ्रष्टाचारी पार्टी करार देते हुए कहा कि देश बहुत ही भयावह स्थिति पर पहुंच गया है जिसमे मोदी जी के साथी मालामाल हो रहें हैं और जनता कंगाल हो गई है परंतु अब निश्चित नया सबेरा होने वाला है, सत्ता से भाजपा के बेदखल होते ही कांग्रेस अपनी मेहनत से देश को पटरी पर लाने का प्रयास सुरु कर देगी।
अयोजन में मुख्यरूप से कांग्रेस नेता, हिदायत उल्ला खां,जगतपाल पासवान, माधुरी रावत, संगठन प्रभारी राजन तिवारी, राकेश चंदेल, अकरम काले, अतुल पासवान, सोनू पाल, मुन्ना कोरीरंजीत सिंह, सत्येंद्र कोटार्य, ज्ञान सिंह पटेल, लोक नाथ शर्मा, सुयश सिंह, सीमा कोटार्य आदि लोग उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ