गजानन पधारे हमारे घर कैसे मैं विसर्जित करूं
कानपुर -पूरे शहर में गणेश महोत्सव का उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है इसी कड़ी में बर्रा -2 एमएलसी कालोनी निजी निकेतन दीपक अंशवानी के घर पर 7 सितंबर से गणेश जी पधार चुके हैं जिनकी प्रतिदिन आरती होने के साथ-साथ सैकड़ो लोगों को भोग के रूप में प्रसाद का वितरण किया जाता है सांयकाल सिंधी समाज के गुरु भोला राम ने आकर भगवान गणेश जी की आरती करते हुए पूरे परिवार के लिए खुशहाली की कामना की दीपक अंसवानी ने बताया विगत 18 वर्षों से हम अपने घर पर गजानन मूर्ति की स्थापना करते हैं सुबह शाम आरती करने के उपरांत सांयकाल लगभग 100 से 150 लोगों को भोग के रूप मैं अनेकों प्रकार की मिष्ठान एवं फल फ्रूट चढ़ाकर गणेश जी का भोग करने के उपरांत लोगों को प्रसाद के रूप में वितरित करते हैं यह कार्यक्रम प्रतिदिन होता रहता है आज हमारे घर में सिंधी समाज के गुरु भोलाराम जी पधारे थे उन्होंने हम सब लोगों को आशीर्वाद दिया सुबह हम सब लोग गाजे बाजे के साथ गुलाल की होली खेलते हुए गणेश जी को विसर्जित करने जाएंगे फिर वहीं पर हमारा भंडारा लगेगा।
इस अवसर पर दीपक अंशवानी हर्षा विराट तान्या उमंग भाटिया कुसुम दीदी कंचन देवी विशाल पलक जीवांश मोहिना व समस्त और अंशवानी परिवार के अलावा सैकड़ो लोग मौजूद थे।