दहेज में अपाचे न मिलने से नाराज ससुरालियों ने विवाहिता का गला घोटकर उतारा मौत की घाट
दहेज में अपाचे न मिलने से नाराज ससुरालियों ने विवाहिता का गला घोटकर उतारा मौत की घाट

फतेहपुर।दहेज के लिए  एक नवविवाहिता की फिर मौत हो गयी है मोटरसाइकिल की मांग में अडे थे जेठ जेठानी दो साल से चल रहा था विवाद।
असोथर थाना क्षेत्र के गांव बेसडी में प्रशांत शुक्ल की पत्नी निधी 23 कि मौत हो गई है मृतक का मायका प्रसाद ताला जुकरा थाना गाजीपुर है घर के अंदर फासी लगाने से मौत हुई है मृतिका  के पिता अरविंद तिवारी ने बताया कि निधि इकलौती बेटी है बड़े ही उत्साह के साथ 26 जनवरी 2023 को निधि की शादी बेसडी में हुई थी शादी के 20 महीने हुए हैं  ससुरालियों ने दहेज में अपाचे मोटरसाइकिल कि मांग पूरी नहीं होने पर 
निधी कि हत्या कर दिये और शाम को चार पहिया वाहन से उपचार के बहाने अस्पताल लेकर शव कों ठिकाने लगाना चाह रहे थे कि पुलिस पहुंच गयी और शव को कब्जे में लेकर पैस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मृतिका निधी के ससुर सुरेश नारायण शुक्ला  सेवा निवृत्त शिक्षक हैं इनके चार लड़के हैं सबसे छोटे लड़के का नाम प्रशांत है बड़े लड़के की शादी असोथर में हुई थी उस महिला की भी इनके घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी मृतिका के पिता अरविंद तिवारी द्वारा थाने में दी गई तहरीर में दामाद प्रशांत उर्फ अंबुज शुक्ला जेठ विनय व नीरज शुक्ला , जेठानी  गुड़िया देवी पत्नी विनय शुक्ला व नीरज शुक्ला कि पत्नी नाम अज्ञात कुल पांच लोगों को नामजद किया गया है
आरोप है  कि अपाचे मोटरसाइकिल की मांग ससुरालियों द्वारा की जा रही थी मांग पूरी नहीं होने पर बिटिया निधी की फांसी लगाकर  हत्या कर दी गई है पुलिस  शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है अंतिम  संस्कार गंगा तट पर परिजनों, और मायके पक्ष के द्वारा किया जा रहा है ।
सुरेशनारायण शुक्ल सेवा निबृत्त शिक्षक हैं इनको करीब चालीस हजार रुपए पेंशन मिलती है पेंशन के बंटवारे को लेकर चारों पुत्र आपस में लड़ते थे विनय और प्रशांत के बीच शुक्रवार को विवाद हुआ था और दोनों का शांति भंग में चालान भी हुआ है।
टिप्पणियाँ
Popular posts
बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के अनुश्रवण हेतु शासन द्वारा गठित टास्क फोर्स के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय बैठक जिला अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
चित्र
खजुहा के मेले में मंत्रों द्वारा लक्ष्मण शक्ति लगाई जाती है संजीवनी बूटी से जागती है चेतना
चित्र
पड़ोसी द्वारा अश्लील हरकत करने पर थाने में न्याय न मिलने पर महिला ने एस पी से की शिकायत
चित्र
लक्ष्मी तिवारी के डेरा में खुला मिनी बैंक,अब उपभोक्ताओ को नहीं लगानी पड़ेगी शहर ,कस्बे की दौड़
चित्र
हनुमान एवं श्री राम को मुस्लिम बताने वाले शिक्षक पर दर्ज हो देशद्रोह का मामला: राहुल प्रधान
चित्र