अपाचे की टक्कर से साइकिल सवार मजदूर की मौत
घटना स्थल पर पहुँचकर ब्लाक प्रमुख ने परिजनों को बंधाया ढांढस
हुसैनगंज।बाइक की टक्कर से साइकिल सवार अधेड़ की मौके पर मौत हो गई।बाइक सवार घायल हो गया।
थाना क्षेत्र के मिर्जापुर भिटारी के सूरजपाल रैदास 52 किसी काम से साइकिल से हुसैनगंज कस्बा जा रहे थे।जैसे ही साइकिल सवार लालीपुर गेट के पास पहुँचा।तेज रफ्तार में आ रहे अपाचे सवार ने साइकिल में पीछे टक्कर मारकर सड़क के नीचे गड्ढे में जा गिरा।घटना में साइकिल सवार की मौके पर मौत हो गई।मौके पर पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजा।मृतक के दो पुत्र नितेश 26 तथा शिवा 13 हैं तथा पुत्री पूनम 22 तथा सोनम 10 सहित पत्नी मीरा देवी का रो रो कर बुरा हाल रहा।मृतक मजदूरी करता था।उधर अपाचे बाइक सवार मटियारा गांव का संदीप पाल बताया जा रहा है जिसको इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है।घटना की जानकारी पर भिटौरा ब्लाक प्रमुख अमित तिवारी घटना स्थल पर पहुँचे तथा मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया।एसओ सत्यपाल सिंह ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेजा गया है।