के जे एस सीमेंट के द्वारा , ठेकेदारों की कार्यशाला संपन्न
के जे एस सीमेंट के द्वारा , ठेकेदारों की कार्यशाला संपन्न 

फतेहपुर जनपद के मलवां कस्बे में प्रतिष्ठान में , ठेकेदारों के सेमिनार का आयोजन बुद्धवार को नरेश ट्रेडर्स वा कामदगिरि ट्रेडर्स संचालक के नेतृत्व में संपन्न हुआ। KJS केजेएस सीमेंट कंपनी की ओर से आए अधिकारी हारून सिद्दीकी, सुनील कुमार, टेक्निकल हेड मनीष ओमर नें कंपनी से जुड़े सप्लायर (ठेकेदार) को  सीमेंट और कंक्रीट संबंधी जानकारी प्रोजेक्टर के माध्यम से दीं। कम्पनी के अधिकारियों नें सीमेंट प्रयोग एवं निर्माण कार्य के दौरान मानक संबंधी जानकारी ली। बताया कि के.जे.एस. सीमेंट की विशेष गुणवत्ता और भवन के बारे में फाउंडेशन से फ्लोर तक में सीमेंट की पार्टिकल साइज का योगदान एवं मजबूती के बारे में अति आवश्यक सुझाव साझा किया जिससे चो में पढ़ने वाली दरार न आए। कंपनी के जल प्रतिरोधी प्रीमियम ब्रांड कंक्रीट मास्टर (CM) के बारे में सुझाव दिया। टेक्निकल हेड द्वारा बताया गया कि विभिन्न क्षेत्रों में कंपनी द्वारा कार्यशाला का आयोजन के माध्यम से कंपनी द्वारा लांच रॉयल अप एवं सक्षम अप तथा मोबाइल टेस्टिंग वैन के बारे में जानकारी दी बताया कि कंपनी से जुड़े लोगों की हर संभव मदद की जाएगी। 
कंपनी द्वारा जलपान के साथ भोजन की व्यवस्था उपलब्ध कराई गई ।

इस मौके पर प्रेम कुमार उर्फ नरेश डिस्ट्रीब्यूटर, पिंटू तिवारी, राकेश सिंह, आकाश सिंह, सत्यम सिंह,  सहित बड़ी संख्या में ठेकेदार वा दुकानदार मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराकर आठ फिट उछल कर नाले में गिरी,चालक की मौत
चित्र
बकरी अजगर की गिरफ्त में, हुई मौत
चित्र
आरोपियों को पकड़ने की जगह पीड़ित महिला के पति और पुत्र के खिलाफ पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा और सुलह समझौता का बना रही दबाव
चित्र
अवैध संबंधों में रास्ते से हटाने के लिए प्रेमिका ने ही अपने एक अन्य प्रेमी के साथ मिलकर की थी व्यक्ति की हत्या
चित्र
असोथर के टापटेन बाल विज्ञानियो ने राष्ट्रीय आविष्कार प्रतियोगिता में जीते ईनाम
चित्र