पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के यौमे पैदाइश के मौके पर हुसैनगंज कस्बे में निकला जुलूस
पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के यौमे पैदाइश के मौके पर हुसैनगंज कस्बे में निकला जुलूस

जुलूस में सैकड़ो की संख्या में शामिल हुए मुस्लिम भाई

हुसैनगंज कस्बे के कदीमी रास्तों से गुजरा जुलूस ए मोहम्मदी, सुरक्षा की दृष्टि से बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा

 हुसैनगंज फतेहपुर।आज सोमवार को हजरत पैगंबर मोहम्मद साहब के यौमे पैदाइश के मौके पर हुसैनगंज कस्बे में जुलूस ए मोहम्मदी का जुलूस निकाला गया, जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शिरकत की, इस जुलूस में बड़ी संख्या में बच्चे बूढ़े और जवान शामिल हुए, इस्लामी झंडा लिए नौजवान नारा बुलंद करते हुए चल रहे थे! जुलूस आज दोपहर को जुमा मस्जिद से निकल कर तकिया, तिवारीपुर, दुर्गा चौराहा, पुरानी बाजार, सब्जी मंडी, पोस्ट ऑफिस, हुसैनगंज चौराहा होते हुए मुस्लिम चौक पहुंचा! मुस्लिम समुदाय के लोगों ने जुलूस में नात ए रसूल पढ़ते हुए कदीमी रास्तों से आगे बढ़ रहे थे, बीच-बीच में लोगों ने लंगर का इंतजाम किया! नारे तकबीर अल्लाह हू अकबर, नार ए रिसालत या रसूल अल्लाह के नारे लगाते हुए और नात पढ़ते हुए लोग आगे बढ़ रहे थे, आज के जुलूस ए मोहम्मदी में हुसैनगंज कस्बे के अलावा आसपास के गांव से आए मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हिस्सा लिया! जुलूस में नात पढ़ने वालों में हाफिज व कारी निहाल अहमद साहब, हाफिज मुस्तकीम साहब, हाफिज शब्बीर साहब के अलावा मोहम्मद कामिल, दीन मोहम्मद,अब्दुल कुद्दुस, लल्लन अहमद, मुन्ना, अल्ताफ राइन, शबीर राइन साबिर भाई, नियाज अहमद, जावेद सहित सैंकड़ों की संख्या में मुस्लिम भाइयों ने शिरकत की, जुलूस में इस्लामी परचम लहराते हुए और नारा लगाते हुए लोग चल रहे थे! देर शाम जुलूस का एहतेताम खिन्नी तले वाली मस्जिद में हुआ! जुलूस के साथ- साथ बड़ी संख्या में सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल भी मौजूद रहा।
टिप्पणियाँ
Popular posts
बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के अनुश्रवण हेतु शासन द्वारा गठित टास्क फोर्स के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय बैठक जिला अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
चित्र
खजुहा के मेले में मंत्रों द्वारा लक्ष्मण शक्ति लगाई जाती है संजीवनी बूटी से जागती है चेतना
चित्र
पड़ोसी द्वारा अश्लील हरकत करने पर थाने में न्याय न मिलने पर महिला ने एस पी से की शिकायत
चित्र
लक्ष्मी तिवारी के डेरा में खुला मिनी बैंक,अब उपभोक्ताओ को नहीं लगानी पड़ेगी शहर ,कस्बे की दौड़
चित्र
हनुमान एवं श्री राम को मुस्लिम बताने वाले शिक्षक पर दर्ज हो देशद्रोह का मामला: राहुल प्रधान
चित्र