बुंदेलखंड महागठबंधन की ओर पहला कदम
बुंदेलखंड तो ले के रहेंगे जैसे देंगे वैसे लेगे - प्रवीण पाण्डेय
बांदा : राज्य आंदोलन से जुड़े दस संगठनों के साथ आज बांदा कचहरी में राज्य संघर्ष समिति कार्यालय में बैठक संपन्न हुईल बुंदेलखंड क्षेत्र को अलग राज्य बनाने की मांग को लेकर बुंदेलखंड राष्ट्र समिति ने एक ऐतिहासिक बैठक आयोजित की। इस बैठक में क्षेत्र के विभिन्न संगठनों ने भाग लिया और बुंदेलखंड के समग्र विकास के लिए एक महागठबंधन बनाने पर सहमति जताई।
बैठक में शामिल सभी संगठनों ने एक स्वर में कहा कि बुंदेलखंड की समस्याओं का समाधान केवल एक अलग राज्य बनने से ही संभव है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सूखा, बेरोजगारी, कुपोषण जैसी समस्याएं लंबे समय से बनी हुई हैं और इन समस्याओं से निपटने के लिए प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता है।
महागठबंधन की रूपरेख तैयार की गई है l बुदेलखंड राष्ट्र समिति समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पांडेय ने कहा कि "यह महागठबंधन बुंदेलखंड के लोगों की आवाज को एक मंच पर लाएगा और हम सभी मिलकर एक मजबूत आवाज बनाएंगे।"
समिति ने बुंदेलखंड के प्रत्येक जिले में विश्वविद्यालय खोलने, उद्योग स्थापित करने और युवाओं के पलायन को रोकने जैसी मांगें भी रखी हैं।
यह महागठबंधन अब सरकार और जनता को अपनी मांगों से अवगत कराएगा। समिति विभिन्न स्तरों पर सरकार से बातचीत करेगी और जनता को जागरूक करेगी।
यह महागठबंधन बुंदेलखंड के विकास के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
विभिन्न संगठनों का एक साथ आना बुंदेलखंड के मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर लाने में मदद करेगा। यह महागठबंधन बुंदेलखंड के लोगों की आवाज को एक मजबूत मंच प्रदान करेगा। एक अलग राज्य बनने से बुंदेलखंड का समग्र विकास संभव हो सकेगा।