प्रभारी मंत्री ने विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
फतेहपुर।विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में मा0 प्रभारी/मा0 राज्यमंत्री, इलेक्ट्रॉनिक्स तथा सूचना प्रद्योगिकी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग उ0प्र0 सरकार, अजीत सिंह पाल की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ संपन्न हुई। उन्होंने तहसील दिवस, थाना समाधान दिवस, जन शिकायत प्रकोष्ठ में प्राप्त शिकायते, मुख्यमंत्री हेल्प लाइन में प्राप्त शिकायते, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, नीति आयोग द्वारा दी गई धनराशि से कराए गए कार्यों, ग्लोबल इन्वेस्टर समिट, स्वरोजगार योजना (प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद के तहत मार्जिन मनी योजना), खादी ग्रामोद्योग (प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, मुख्यमंत्री माटीकला योजना), रोजगार मेला, असंठित श्रमिको की ई–श्रम पंजीयन की स्थिति, गौवंशों, परिषदीय विद्यालयों में कायाकल्प योजना, अमृत सरोवर , खेल का मैदान, नाली/गूलो का निर्माण, सामुदायिक शौचालयों की प्रगति, पंचायत भवनों की प्रगति, ग्राम चौपाल के आयोजन के संबंध में, प्रधानमंत्री आवास योजना(ग्रामीण/शहरी), मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण, प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, पुष्टाहार वितरण, आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालय/निर्माण संबंधी, उर्वरकों, बीजों की उपलब्धता एवं वितरण की प्रगति, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री कुसुम योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, साफ सफाई का निरीक्षण एवं मालिन बस्तियों का भ्रमण, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, चार लेन व दो लेन से सड़को को जोड़ने व गड्ढामुक्त, कर करेतर एवं राजस्व संग्रह, प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, स्थानीय पर्यटन विकास की संभावना, विद्युत आपूर्ति, रेशम विकास विभाग आदि से संबंधित योजनाओ पर विस्तार से चर्चा की, साथ ही योजनाओ की अद्यतन स्थिति की जानकारी की। पुलिस अधीक्षक ने जनपद के कानून व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी दी और बताया कि पुलिस विभाग द्वारा शिकायतों के निस्तारण व संतुष्टि फीडबैक में फतेहपुर जनपद ने प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, इस पर मा0 प्रभारी मंत्री जी ने पुलिस अधीक्षक को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था को ऐसे ही बेहतर बनाए रखे।
मा0प्रभारी मंत्री ने कहा कि सभी माध्यमों से प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से करते हुए उनका फीड बैक भी लिया जाय। उन्होंने सभी सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर जन सामान्य को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराए जाने के साथ ही यह ध्यान दे कि सभी स्वास्थ्य जांचे व दवाएं समय से उपलब्ध हो। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत शासन से प्राप्त लक्ष्य के सापेक्ष गोल्डन कार्ड बनाना सुनिश्चित किया जाय। गौशालाओ में संरक्षित गौवांशो के भरण पोषण की पर्याप्त उपलब्धता बनाए रखे। साथ ही पशुचर की खाली पड़ी जमीनों पर हरे चारे की बुआई कराई जाय और शत प्रतिशत ईयर टैगिंग सुनिश्चित की जाय। जल जीवन मिशन के तहत पाईप पेय जल योजना के अंतर्गत जो पानी की टंकियों का निर्माण कार्य चल रहा है, को मानक के अनुसार ससमय पूरा कराया जाय साथ ही पाईप लाईन बिछाने में जो रोड की खोदाई की जा रही है को समय से सही कराए एवं यदि बनाए गए डीपीआर में कोई मजरा पेय जल योजना से छूटता है तो संशोधित डीपीआर तैयार करते हुए योजना से अच्छादित किया जाय, कोई भी ग्राम व मजरा छूटने न पाए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाय साथ ही सर्वे की रिपोर्ट मा0 जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराई जाय। आने वाली रवी की फसल के लिए पर्याप्त उर्वरक की मांग कर ली जाय। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से संबंधित ऑफिस जनपद में कहा है, संबंधित अधिकारी का नम्बर साथ ही कृषि विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों का नंबर सभी ग्राम पंचायतों में डिस्प्ले कराया जाय। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत कितने ग्रामों को अच्छादित करने का सर्वे तैयार किया गया है कि सूची विधायकगणों को शेयर किया जाय। गड्ढामुक्त अभियान के तहत सड़को को गड्ढामुक्त किया जाय। प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत घरौनी प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए ग्राम सचिवालय में कैसे करना है कि प्रक्रिया से लोगो को जागरूक करते हुए घरौंनी दी जाय। उन्होंने कहा कि जनपद में विकास कार्य जो रुके है उन पर नियमानुसार पत्राचार करते हुए विकास कार्य तेजी से कराए, साथ ही विद्युत, सिंचाई व शिकायतो के निस्तारण पर विशेष ध्यान दिया जाय।
जिलाधिकारी ने मा0 प्रभारी मंत्री को आश्वस्त किया कि आप द्वारा दिए गए निर्देशों का विभागो द्वारा अक्षरशः पालन कराया जायेगा।
जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने प्रभारी मंत्री को स्मृति चिन्ह और समी का पौधा देकर सम्मानित किया गया साथ ही मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना ने जिला पंचायत अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह, विधायक खागा श्रीमती कृष्णा पासवान, विधायक जहानाबाद राजेन्द्र सिंह पटेल, विधायक आयह शाह विकास गुप्ता, नगर पंचायत अध्यक्ष खागा श्रीमती गीता सिंह को तुलसी का पौध देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व), अपर जिलाधिकारी न्यायिक, अपर पुलिस अधीक्षक, उप जिलाधिकारी सदर, वनाधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, अधीक्षण अभियंता विद्युत, उप निदेशक कृषि, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, डायट प्राचार्य, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला अर्थ एवं सांख्याधिकारी सहित जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।