नहर में मिले अज्ञात शव की शिनाख्त गौरव तिवारी पनकी कानपुर के रूप में हुई
नहर में मिले अज्ञात शव की शिनाख्त गौरव तिवारी पनकी कानपुर के रूप में हुई

घरेलू विवाद के चलते नहर में कूदा था युवक

बिंदकी फतेहपुर।नहर में मिले अज्ञात युवक के शव की शिनाख्त दूसरे दिन हो गई परिजनों ने शिनाख्त किया शिनाख्त में युवक गौरव तिवारी पनकी कानपुर निकला पुलिस ने शिनाख्त के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।बताते चलें कि कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के अंतर्गत सरकंडी गांव के समीप शनिवार की सुबह एक अज्ञात युवक का शव नहर के पानी में उतराता देखा गया था जिसके चलते हड़कंप मच गया था मौके पर भारी भीड़ लग गई थी सीनियर सब इंस्पेक्टर सत्यदेव गौतम तथा सब इंस्पेक्टर संजय सिंह परिहार चौकी इंचार्ज भारत लाल सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा था पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए मर्चरी हाउस फतेहपुर भेज दिया था वहीं रविवार की सुबह मृतक के परिजन फतेहपुर पहुंचे और शव की शिनाख्त गौरव तिवारी उम्र 25 पर पुत्र सुरेश तिवारी निवासी 698 डी ब्लॉक पनकी कानपुर के रूप में किया इस मामले में सरकंडी चौकी इंचार्ज भारत लाल ने बताया कि युवक गौरव तिवारी घरेलू विवाद के चलते मंगलवार की रात को नहर में कूद गया था गुरुवार को कानपुर के पनकी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी शनिवार की सुबह सरकंडी गांव के समीप नहर में युवक का शव दिखाई दिया था शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस भेजा गया था जहा शव  की शिनाख्त हो गई है चौकी इंचार्ज ने बताया कि मृतक एक कंपनी के टैंकर का चालक था
टिप्पणियाँ
Popular posts
बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के अनुश्रवण हेतु शासन द्वारा गठित टास्क फोर्स के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय बैठक जिला अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
चित्र
खजुहा के मेले में मंत्रों द्वारा लक्ष्मण शक्ति लगाई जाती है संजीवनी बूटी से जागती है चेतना
चित्र
पड़ोसी द्वारा अश्लील हरकत करने पर थाने में न्याय न मिलने पर महिला ने एस पी से की शिकायत
चित्र
लक्ष्मी तिवारी के डेरा में खुला मिनी बैंक,अब उपभोक्ताओ को नहीं लगानी पड़ेगी शहर ,कस्बे की दौड़
चित्र
हनुमान एवं श्री राम को मुस्लिम बताने वाले शिक्षक पर दर्ज हो देशद्रोह का मामला: राहुल प्रधान
चित्र