नहर में मिले अज्ञात शव की शिनाख्त गौरव तिवारी पनकी कानपुर के रूप में हुई
घरेलू विवाद के चलते नहर में कूदा था युवक
बिंदकी फतेहपुर।नहर में मिले अज्ञात युवक के शव की शिनाख्त दूसरे दिन हो गई परिजनों ने शिनाख्त किया शिनाख्त में युवक गौरव तिवारी पनकी कानपुर निकला पुलिस ने शिनाख्त के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।बताते चलें कि कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के अंतर्गत सरकंडी गांव के समीप शनिवार की सुबह एक अज्ञात युवक का शव नहर के पानी में उतराता देखा गया था जिसके चलते हड़कंप मच गया था मौके पर भारी भीड़ लग गई थी सीनियर सब इंस्पेक्टर सत्यदेव गौतम तथा सब इंस्पेक्टर संजय सिंह परिहार चौकी इंचार्ज भारत लाल सहित भारी पुलिस बल मौके पर पहुंचा था पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के लिए मर्चरी हाउस फतेहपुर भेज दिया था वहीं रविवार की सुबह मृतक के परिजन फतेहपुर पहुंचे और शव की शिनाख्त गौरव तिवारी उम्र 25 पर पुत्र सुरेश तिवारी निवासी 698 डी ब्लॉक पनकी कानपुर के रूप में किया इस मामले में सरकंडी चौकी इंचार्ज भारत लाल ने बताया कि युवक गौरव तिवारी घरेलू विवाद के चलते मंगलवार की रात को नहर में कूद गया था गुरुवार को कानपुर के पनकी थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी शनिवार की सुबह सरकंडी गांव के समीप नहर में युवक का शव दिखाई दिया था शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस भेजा गया था जहा शव की शिनाख्त हो गई है चौकी इंचार्ज ने बताया कि मृतक एक कंपनी के टैंकर का चालक था