गली मुहल्लों में सजी पैथोलॉजी, क्लीनिक में अन्टेन्ड युवक खून जांच के बहाने करते ठगी
गली मुहल्लों में सजी पैथोलॉजी, क्लीनिक में अन्टेन्ड युवक खून जांच के बहाने करते ठगी

असोथर/फतेहपुर।अवैध मेडिकल स्टोर,पैथोलॉजी, अस्पतालों का मकड़जाल 
फैला है स्वास्थ्य विभाग कि सह पर गोरख धंधा फल-फूल रहा है  झोलाछाप जनता के हमदर्द बनकर पीड़ितो को लूटते हैं 
असोथर क्षेत्र में तो परचून कि दूकान कि तरह क्लीनिक, पैथोलॉजी खुलें है।हाईस्कूल,इंटर फेल अन्टेंड युवक फिजिशियन और पैथालॉजिस्ट बने बैठे हैं सरकारी अस्पताल तों सिर्फ कहने के लिए है यहां मरीजों के लिए सभी प्रकार के इलाज संभव नहीं है। पीएचसी,असोथर, सरकंडी, फरीदाबाद टिकरी मुत्तौर व सीएचसी सरांय खालिस में जाने वाले मरीजों से सीवीसी टाईफाइड मलेरिया कि जांच बाहर से कराने के लिए कहा जाता है सरकारी अस्पतालों में ब्लड जांच नहीं होती,झोलाछाप के यहां पहुंचते ही मरीज के ग्लूकोज की बोतल लगाना शुरू कर दी जाती है और सीधे साधे मरीज को बेवकूफ बनाकर पैसे ऐंठने का कार्य जारी करते है अवैध अस्पतालों का मकड़जाल इतना फैला  है कि ऊमस भरी गर्मी शुरू होते ही सीधे मरीजों की जेबें ढीली करने की प्रक्रिया तेज हो गयी है क्षेत्रीय जनता भी ज्यादा दूर न जाने के कारण पास के झोलाछाप से उपचार करवाते  हैं और स्वयं ही अपनी जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने लगे हैं।स्वास्थ्य विभाग को तो आंख बंद करके बैठे हैं और  गर्मी में एसी के कमरे से बाहर निकलने की जद्दोजहद नहीं करते हैं ग्रामीण क्षेत्र में अप्रशिक्षित छोलाछाप भोली भाली जनता कि ब्लड जांच व उपचार के नाम पर शोषण करते हैं।
टिप्पणियाँ
Popular posts
बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के अनुश्रवण हेतु शासन द्वारा गठित टास्क फोर्स के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय बैठक जिला अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
चित्र
खजुहा के मेले में मंत्रों द्वारा लक्ष्मण शक्ति लगाई जाती है संजीवनी बूटी से जागती है चेतना
चित्र
पड़ोसी द्वारा अश्लील हरकत करने पर थाने में न्याय न मिलने पर महिला ने एस पी से की शिकायत
चित्र
लक्ष्मी तिवारी के डेरा में खुला मिनी बैंक,अब उपभोक्ताओ को नहीं लगानी पड़ेगी शहर ,कस्बे की दौड़
चित्र
हनुमान एवं श्री राम को मुस्लिम बताने वाले शिक्षक पर दर्ज हो देशद्रोह का मामला: राहुल प्रधान
चित्र