सराफा व्यवसाई ने लूट की जताई अशंका एस पी से मिलकर लगाई गुहार
सराफा व्यवसाई ने लूट की जताई अशंका एस पी से मिलकर लगाई गुहार

फतेहपुर। जिले के ललौली थाना क्षेत्र के दतौली गांव के रहने वाले सर्राफा व्यवसाय ने लूट की आशंका जाहिर करते हुए पुलिस अधीक्षक से मिलकर लुटेरों से बचने की गुहार लगाई है
दतौली गांव के रहने वाले सन्त लाल ज्वैलर्स ने बताया की इसकी सोनारी की दुकान दतौली गांव में है जंहा सराफा का ही व्यवसाय करने वाले उनसे जलते हैं और इस लिए उनकी लोकेशन लुटेरों को दे रहे है जिससे उसे लूट होने की आशंका लग रही है कभी भी कोई अप्रिय घटना हो सकती है कई दुकानदारों पर लोकेशन ट्रैक करने की असंका जाहिर करते हुवे उन्होंने बताया कि वह प्रतिदिन बस से या अपनी बाइक से फतेहपुर के खुसुवन्त राय नगर से दतौली आते जाते हैं इस बात की लोकेशन कुछ दतौली गांव के सराफा व्यवसाई शेयर कर रहे हैं जिसको लेकर एस पी धवल जायसवाल से मिलकर लूट की असंका जाहिर किया।
टिप्पणियाँ
Popular posts
बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के अनुश्रवण हेतु शासन द्वारा गठित टास्क फोर्स के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय बैठक जिला अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
चित्र
खजुहा के मेले में मंत्रों द्वारा लक्ष्मण शक्ति लगाई जाती है संजीवनी बूटी से जागती है चेतना
चित्र
पड़ोसी द्वारा अश्लील हरकत करने पर थाने में न्याय न मिलने पर महिला ने एस पी से की शिकायत
चित्र
लक्ष्मी तिवारी के डेरा में खुला मिनी बैंक,अब उपभोक्ताओ को नहीं लगानी पड़ेगी शहर ,कस्बे की दौड़
चित्र
हनुमान एवं श्री राम को मुस्लिम बताने वाले शिक्षक पर दर्ज हो देशद्रोह का मामला: राहुल प्रधान
चित्र