छात्रा ने विद्यालय के तीसरी मंजिल से लगाई छलांग, घायल
खागा, फतेहपुर। कस्बे के सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज की एक बारहवीं कक्षा की छात्रा ने विद्यालय के तीसरी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। जिसकी जानकारी होते ही विद्यालय के अध्यापकों ने लड़की के परिजनों को सूचित कर आनन-फानन में उपचार हेतु प्रयागराज ले गए। जहां पर डाक्टरों ने शरीर पर गंभीर चोटें आने के कारण हालत नाज़ुक बतायी है। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया।
तहसील क्षेत्र के शाहीपुर मजरे अमनी गांव निवासी राजू मौर्या की 18 वर्षीय पुत्री प्रियंका देवी खागा कस्बे के सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज के कक्षा 12 बी की छात्रा है। उसने तीसरी मंजिल से आत्महत्या करने के उद्देश्य से छलांग लगा दी। जिसकी जानकारी होते ही विद्यालय के शिक्षकों ने आनन-फानन में परिजनों को सूचित कर उपचार हेतु नारायण स्वरूप अस्पताल में लेकर भर्ती करा दिया। जहां पर डाक्टरों ने शरीर पर गम्भीर चोटें आ जाने के कारण उपचार किया जा रहा है। बताया जाता है कि उक्त लड़की सरस्वती बाल मंदिर इंटर कॉलेज में कक्षा 12 बी की छात्रा है और 25 सितंबर को विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करते समय इन्टरवल के उपरांत पांचवें पीरियड के अन्तिम समय कक्षा से निकल कर विद्यालय के तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। विद्यालय के कुछ छात्रों ने दबी जुबान बताया कि शिक्षक भानु प्रताप की क्लास चल रही थी। तभी लडकी ने कक्षा समाप्त होने के पहले विद्यालय के रूम नंबर 21-22 होते हुए तीसरी मंजिल में चढ़कर छलांग लगा दिया। इस घटना को देखते ही विद्यालय की तीन-चार लड़कियां भी बेहोश हो गयी थी। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजकपूर ने बताया कि घटना की सूचना परिजनों को सूचित कर दिया गया है और छात्रा का उपचार नारायण स्वरूप प्रयागराज में चल रहा है। वही लडके के पिता राजू मौर्या ने बताया कि प्रधानाचार्य की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर उपचार हेतु नारायण स्वरूप प्रयागराज में भर्ती कराया गया है। जहां पर डाक्टरों द्वारा उपचार किया जा रहा है। जिसके शरीर पर कंधे से हांथ, कूल से पैर, गुठुवा व सर एवं जबड़ा में गम्भीर चोटें है। जिस पर प्लास्टर चढाया जा रहा है। कोतवाली पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही मौका मुआयना किया है लेकिन अभी तक घटना का कोई कारण ज्ञात नहीं हो सका है।
----------------------------------------------------------------------------------
ट्रेन की चपेट में आकर छात्र की मौत
फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के मुरांव के समीप बुधवार की सुबह ट्रेन की चपेट में आ जाने से कक्षा नौ के छात्र की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने शव को विच्छेदन हेतु भेजा है। जानकारी के अनुसार मुरांव गांव निवासी शिवसेवक पाल का पुत्र ऋषि राधानगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सागर कान्वेन्ट स्कूल में कक्षा नौ का छात्र था। वह अपने छोटे भाई के साथ कालेज जा रहा था तभी रेलवे लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। हादसे के बाद मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया।
------------------------------------------------------------------------------------
बिजली का पोल गिरने से अधेड़ की मौत
फतेहपुर। हथगाम थाना क्षेत्र के ग्राम अहिंदा में घर के बाहर खड़े 50 वर्षीय अधेड़ के ऊपर बिजली का पोल गिर गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए सीएचसी आ रहे थे तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार अहिंदा गांव निवासी स्व. रामरतन मौर्या का पुत्र जागेश्वर घर के बाहर खड़ा था तभी अचानक बिजली का पोल उसके ऊपर गिर गया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। परिजन उसे तत्काल सरकारी एंबुलेंस से उपचार के लिए सीएचसी ला रहे थे तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
-----------------------------------------------------------------------------------
सड़क हादसों में दो महिलाएं घायल
फतेहपुर। अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत हुए सड़क हादसों के दौरान दो लोग घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार गाजीपुर थाना क्षेत्र के सुकेती गांव निवासी राजकुमार अपनी 40 वर्षीय पत्नी गुड़िया देवी को बाइक में बैठाकर कस्बा से गांव आ रहा था तभी इन्द्रो गांव के समीप सड़क पार कर रहे कुत्ते से बाइक टकरा जाने से महिला घायल हो गई। इसी प्रकार मलवां थाना क्षेत्र के बाबा का पुरवा गांव निवासी दीपक की 30 वर्षीय पत्नी मोहनी देवी ई-रिक्शा में बैठकर शहर आ रही थी तभी मयारामखेड़ा के पास अनियंत्रित होकर ई-रिक्शा पलट जाने से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
----------------------------------------------------------------------------------