औद्योगिक क्षेत्र मलवाँ में 10 MVA ट्रांसफार्मर का हुआ उद्घाटन
प्रबंध निदेशक विद्युत शंभु कुमार को धन्यवाद: लउभा
फतेहपुर।
औद्योगिक क्षेत्र मलवाँ में उद्योगों को बिजली कनेक्शन मिलने में बड़ी आसानी होगी। दरअसल शुक्रवार को सौंरा पॉवर हाउस में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के तकनीकी निदेशक जितेन्द्र कुमार नलवाया और लघु उद्योग भारती के जिलाध्यक्ष सतेंद्र सिंह ने 10 MVA ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया। जिलाध्यक्ष सतेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शंभु कुमार की जमकर सराहना की।
इस दौरान रामबाबू अधिशासी अभियंता तकनीकी पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, राजमंगल सिंह अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड फतेहपुर, अभिनय श्रीवास्तव उपखंड अधिकारी आबू नगर, अरविंद सरोज अवर अभियंता सौरा, एस. के. लोहाट अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मंडल फतेहपुर, हरिओम सोनी अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड बिंदकी तो वहीं फतेहपुर लघु उद्योग भारती की ओर से जिलाध्यक्ष सतेंद्र सिंह, महासचिव अमित गुप्ता, कोषाध्यक्ष उदयाभान साहू, उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, उपाध्यक्ष भूपेंद्र उमराव, उपाध्यक्ष अंकित पटेल, सदस्य फारूक अहमद, नरेंद्र सचान, रेनू देवी सहित कई उद्यमी और कर्मचारी मौजूद रहें।
औद्योगिक क्षेत्र स्थित पॉवर हाउस की क्षमता समाप्त हो जाने से उद्योगों को बिजली का कनेक्शन नहीं मिल पा रहा था। ऐसे में लघु उद्योग भारती के जिलाध्यक्ष सतेंद्र सिंह ने वाराणसी जाकर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शंभु कुमार से समस्या को उठाया। इसपर प्रबंध निदेशक ने एक माह से भी कम समय में मलवाँ औद्योगिक क्षेत्र को 10 MVA का ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवा दिया।
ट्रांसफार्मर का उद्घाटन करने के बाद पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के तकनीकी निदेशक जितेंद्र कुमार नलवाया ने बताया, औद्योगिक क्षेत्र में बिजली की ट्रिपिंग की समस्या, दूर होगी तो वहीं इकाईयों को बिजली का कनेक्शन भी मिल सकेगा। ऐसे में सरकार को बड़ा राजस्व भी मिलेगा। लघु उद्योग भारती संगठन ने उद्घाटन के बाद सरकार और बिजली विभाग के अधिकारियों को धन्यवाद भी दिया। कार्यक्रम का समापन लघु उद्योग भारती टीम ने तकनीकी निदेशकजितेंद्र कुमार नलवाया को स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा देकर उन्हें सम्मानित किया।