अन्तर्जनपदीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश
5 मोटरसाइकिलों के साथ 2 अभियुक्त गिरफ्तार,
बाँदा - थाना मरका पुलिस द्वारा अन्तर्जनपदीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का किया गया पर्दाफाश । गिरोह के 02 चोरों को अवैध तमंचा के साथ किया गया गिरफ्तार, अभियुक्तों के कब्जे से विभिन्न स्थानों से चोरी की गई 05 मोटरसाइकिलें व अवैध तमंचा, कारतूस बरामद । अभियुक्तों द्वारा बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, प्रयागराज, महोबा, हमीरपुर और आस-पास के जनपदों में स्कूल, अस्पताल, मुख्य बाजार तथा अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों से मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं को दिया जाता था अंजाम । मोटरसाइकिलों की नम्बर प्लेट बदलकर करते थे उसकी बिक्री । पुलिस अधीक्षक बांदा अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण लगाये जाने तथा चोरी, लूट जैसे अपराधों में संलिप्त अभियुक्तों पर कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बांदा श्री शिवराज व क्षेत्राधिकारी बबेरु श्री सौरभ सिंह के निकट पर्यवेक्षण में थाना मरका पुलिस द्वारा अन्तर्जनपदीय मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया । गौरतलब हो कि दिनांक 07/08.10.2024 की रात्रि को थाना मरका पुलिस द्वारा मरका नहर पुलिया के पास चेकिंग की जा रही थी इसी दौरान ग्राम साड़ा की तरफ से मोटरसाइकिल पर आ रहे 02 व्यक्ति पुलिस को देखकर अचानक भागने लगे । पुलिस टीम द्वारा व्यक्तियों को संदिग्ध मानकर तत्परतापूर्वक पकड़ लिया गया तथा अभियुक्तों की तलाशी के दौरान अभियुक्त के कब्जे से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद हुआ । पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ की गई और मोटरसाइकिल का वैध प्रपत्र मांगा गया तो ज्ञात हुआ कि मोटरसाइकिल चोरी की है । दोनों व्यक्तियों को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ कि गई तो उन्होने बताया कि इस मोटरसाइकिल (UP71AZ4396) को थाना कमासिन क्षेत्र के ग्राम पछौहा से पिछले महिने चोरी किया था । अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि उन्होने अब तक बांदा, चित्रकूट, फतेहपुर, प्रयागराज, महोबा, हमीरपुर और आस-पास के जनपदों से कई मोटरसाइकिलें चोरी की हैं जिसे वे नम्बर प्लेट बदलकर तथा चेचिस नम्बर खुरच कर बेच देते हैं अभी भी उनके पास चोरी की 04 अन्य मोटरसाइकिलें इंगुवारी गांव के बाहर बेडहा बाबा मन्दिर के पास झाड़ियों में रखी हैं । अभियुक्तों की निशादेही पर बताए गए स्थान से 04 अन्य मोटरसाइकिलें बरामद की गई । अभियुक्तों द्वारा चोरी की गई मोटरसाइकिलों के नम्बर प्लेट या तो हटाकर या बदलकर बेंच दिया जाता था ।