मिशन शक्ति फेस 5 के सफल क्रियांवयन को लेकर गांधी सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न
मिशन शक्ति फेस 5 के सफल क्रियांवयन को लेकर गांधी सभागार में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न


फतेहपुर। महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु मिशन शक्ति फेज–5 के सफल क्रियांवयन के संबंध में कलेक्ट्रेट महात्मा गॉंधी सभागार में जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप मिशन शक्ति फेज –5 के तहत 90 दिवसीय विशेष अभियान होगा जिसमे निर्धारित कार्यक्रम/जागरूकता व विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जायेगी। अभियान से सम्बंधित सभी विभाग अपनी–अपनी कार्ययोजना तीन दिवस के अंदर बनाकर दे, प्राप्त सम्बंधित विभागो की कार्ययोजना को मुख्य विकास अधिकारी एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी समाहित करते हुए कार्ययोजना बनाये जिससे जागरूकता/आयोजित होने वाली अन्य गतिविधियो के लिए सम्बंधित विभागों से समन्वय बनाकर करायी जा सके ताकि कैम्प के मध्यम से महिलाओं व बालिकाओं के सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन से जुड़ी सारी जानकारियां मिल सके। साथ ही महिलाओं के लिए संचालित योजनाओ से लाभांवित किया जा सके। उन्होंने कहा कि ऑप्रेशन बचपन के तहत बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति एवं बाल विवाह के विरुद्ध अभियान चलाकर बालक/बालिकाओं को अवमुक्त कराये। साथ ही अवमुक्त कराये गए बच्चों की कागजी कार्यवाही पूरी कर रिहैबिलिटेशन कराते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक से समन्वय बनाकर विद्यालयों मे दाखिल भी कराये। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि ऐसी बालिकाओं को चिंहित करें जिनकी उपस्थिति कम रहती है को जागरूक कर उनकी उपस्थिति बढाई जाय एवं विद्यालयो मे महिलाओं कि सुरक्षा एवं सम्मान संबंधी भाषण, क्विज आदि प्रतियोगिताएं कराये। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत सरकारी अस्पतालो में कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया जाय। जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया कि महिलाओं को लाभांवित करने वाली सभी योजनाओ का वृहद प्रचार प्रसार कराये। 
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) अविनाश त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक)  धीरेंद्र प्रताप, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 राजीव नयन गिरी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी ऋशांत श्रीवास्तव, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, उपायुक्त उद्योग सहित सम्बंधित उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ