फतेहपुर जनपद में राष्ट्रीय पशुधन मिशन (एनएलएम) में सत्यम बाजपेई जी सहित 5 नामों को मिली स्वीकृति
न्यूज।प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय योगी आदित्यनाथ जी द्वारा संचालित राष्ट्रीय पशुधन मिशन (एनएलएम) की संशोधित योजना का उद्देश्य रोजगार सृजन, उद्यमिता विकास, प्रति पशु उत्पादकता में वृद्धि करना और इस प्रकार अम्ब्रेला योजना विकास कार्यक्रम के तहत , बकरी का दूध, और ऊन के उत्पादन में वृद्धि करना है।
इसी क्रम में फतेहपुर जनपद निवासी सत्यम बाजपेई पुत्र ओम प्रकाश बाजपेई जी सहित 4अन्य लोगों को बकरी फार्म योजना के अंर्तगत मुख्य विकाश अधिकारी द्वारा लखनऊ मुख्यालय से कांफ्रेंसिंग के जरिए 5नामों को स्वीकृत किया गया और 50/ सब्सिडी के साथ 60लाख की धनराशि बकरी फार्म योजना हेतु स्वीकृत हुई। जिसमे 300बकरी सहित 15 नई शंकर प्रजाति के बकरे भी होंगे। इनके अलावा योजना से लाभान्वित आशीष कुमार, रमन पटेल, अतुल मौर्य एवम धर्मेश कुमार जी के नामों पर भी शासन ने भरोसा जताया है।
राष्ट्रीय पशुधन मिशन कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय की एक पहल है जिसका मकसद पशुधन क्षेत्र में विकाश करना है।
सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य कर रहे दावतपुर निवासी ओम प्रकाश बाजपेई उर्फ संतू बाजपेई जी इसके पूर्व भी पशुधन मिशन में बड़ी सफलताएं अर्जित कर जिले में अव्वल रह चुके हैं फलस्वरूप जिलाधिकारी द्वारा कई बार प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जा चुका है। बाजपेई जी की सफलता का मुख्य कारण उनकी लगन और कड़ी मेहनत है।