दबंग मां बेटियों ने महिला को लाठी डण्डों से पीट-पीट किया लहूलुहान
दबंग मां बेटियों ने महिला को लाठी डण्डों से पीट-पीट  किया लहूलुहान 

पुलिस ने बिना कार्रवाई के घायल महिला को चौकी से किया वापस

बिंदकी फतेहपुर।थाना कल्याणपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत जोगापुर में बीती 10:30 बजे विनीता पांडेय पत्नी अखिलेश पांडेय अपने बच्चों के साथ दरवाजे सो रही थी तभी पारिवारिक महेश पांडेय की पत्नी सरस्वती पुत्री निशा. चांदनी जमीनी विवाद को लेकर लाठी डंडों से लैस होकर गाली गलौज करने लगी महिला के पति घर में न होने पर महिला चुपचाप उनकी धमकियां सुनती रही। मां बेटी लाठी डण्डा के बल पर  महिला को घसीट कर पीटने लगी महिला चिल्लाती रही मोहल्ला के  मां बेटी के आतंक  देखकर हिम्मत  नही जुटा पाएं। पीड़ित महिला लहूलुहान हालत में चिल्लाती रही लेकिन कोई उसकी मदद नहीं कर पाया इस बीच पति ई रिक्शा चालक आ गया पत्नी को बचाने के लिए जैसे ही आगे बढ़ा तो उसे भी मां बेटियों दबोच लिया। बताया जाता है कि महेश पांडेय हनुमान मंदिर के बगल में सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से कब्जा तरीके से सालों से ठेलियां लगाकर पत्नी और बेंटिया  कारोबार कर रही है। प्रसिद्ध हनुमान मंदिर के ठीक बगल में  शराबियों का जमघट देर रात तक लगा रहता है। जिनको संरक्षण दिया जाता हैं हनुमान मंदिर में आने जाने वाले भक्तों को शराबियों का आतंक से परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं मंदिर के ठीक बगल में प्राइमरी स्कूल संचालित है। जहां पर नन्हे मुन्ने बच्चे पठन पाठन करते हैं। शराबियों की आतंक से बच्चों को प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। सूत्रों का कहना है कि तीन माह पूर्व ग्राम प्रधान अनुज ने इसका विरोध किया तो मां बेटियों ने मिलकर उसके साथ भी बदसलूकी किया था। जिसकी शिकायत ग्राम प्रधान ने स्थानीय पुलिस से किया था लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं किया। जिससे मां बेटियों के हौसले दिन पर  बुलंद होते जा रहे हैं। पीड़ित महिला का कहना है कि अगर न्याय नहीं मिला तो कल पुलिस अधीक्षक की चौखट में जाकर शिकायत दर्ज कराएंगी। अगर वहां भी न्याय नहीं मिला तो मुख्यमंत्री से मिलेगी मुझे और मेरे परिवार को  जान मार का खतरा है। आए दिन गाली-गलौज करना उनकी आम बात है। उल्टा  100 नंबर पुलिस को गलत सूचना देकर पताडित करना उनके लिए आम बात हो गई है। स्थानीय पुलिस  को मां बेटियों के कारनामों से अवगत करा चुकी है इसके बाद भी कोई कार्रवाई न होने पर की जाने से उन के हौसले बुलंद है। मां बेटियों के आतंक से आम जनता का जीना दुश्वार हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि समय रहते अगर पुलिस ने ठोस कदम नहीं उठाया तो किसी न किसी दिन बड़ी दुर्घटना घट सकती है।
दबंग मां बेटियों से तंग आकर ग्राम प्रधान ने उच्च अधिकारियों को शिक या किया है कि जिस जगह दबंग लोग अवैध कब्जा कर रखा है वह जमीन खेलकूद मैदान के लिए आवंटित है जल्दी इसकी पैमाइश कराकर अवैध कब्जा हटाने की मांग की है।
टिप्पणियाँ