ग्रा.प.ए. की जिला व नगर इकाई के संयुक्त तत्वाधान में धूमधाम से मनाई गई विद्यार्थी जयंती
फतेहपुर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उ. प्र. जिला इकाई व नगर कमेटी के संयुक्त तत्वाधान में पत्रकार पुरोधा गणेश शंकर विद्यार्थी जी की जयंती धूमधाम से मनाई गई। तय की गई रूपरेखा के अनुसार सुबह 7:00 बजे संगठन के समस्त पदाधिकारी व सदस्य नगर के खंभापुर स्थित जिला कार्यालय में एकत्रित होने के बाद कचहरी विद्यार्थी चौराहा पहुंचे जहां पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमरजीत सिंह व जिला अध्यक्ष कुमुद तिवारी ने सर्वप्रथम उनकी प्रतिमा में माल्यार्पण किया। उसके बाद सभी सदस्यों व पदाधिकारी ने बारी-बारी से विद्यार्थी जी की प्रतिमा में माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
विद्यार्थी जी की प्रतिमा में माल्यार्पण कर वहीं पर मिष्ठान वितरण कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। आने-जाने वाले राहगीरों को रोक-रोक कर विद्यार्थी जी की जयंती बताते हुए उनका मीठा कराया गया।
माल्यार्पण कार्यक्रम के बाद जिला कार्यालय में आयोजित गोष्ठी में जिला अध्यक्ष कुमुद तिवारी ने पत्रकार पुरोधा गणेश शंकर विद्यार्थी जी के कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए सभी को उनकी प्रेरणा से चलने की बात कही गई। इस मौके पर वरिष्ठ जिला महामंत्री सुजान सिंह गौतम ने कहा कि हमें गर्व करना चाहिए कि हम उस महान लेखाकार की जन्मभूमि के निवासी हैं। जिन्होंने कलम के माध्यम से अंग्रेजी शासन काल में लड़ाई लड़ी थी। वहीं पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अमरजीत सिंह ने कहा कि गणेश शंकर विद्यार्थी का जन्म उनके ननिहाल में हुआ था और आज उनके जन्म दिवस पर हम सभी को संकल्प लेना चाहिए कि उनकी प्रेरणा से हम सभी को सीख लेनी चाहिए और उनके सपनों को साकार करने हेतु प्रतिबद्ध होना होगा।
इस अवसर पर संरक्षक कमलेश सिंह चौहान, विमल सिंह चौहान, जिला महामंत्री सुशील त्रिपाठी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नरेंद्र श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष महेश त्रिपाठी, जिला मंत्री त्रिवेणी प्रसाद मिश्र, खागा तहसील अध्यक्ष सुनील दत्त तिवारी, मो. मोईन, नगर कमेटी संरक्षक प्रवेश कुमार सिंह, अध्यक्ष आशीष सिंह चंदेल, वरिष्ठ महामंत्री मनोज कुमार शुक्ला, महामंत्री प्रवीण कुमार, उपाध्यक्ष विमलेश कुमार गुप्ता, अखिलेश सिंह, वरिष्ठ मंत्री नीतीश शुक्ला संगठन मंत्री अमित कुमार, कोषाध्यक्ष शुभम सिंह, महामंत्री ऋषभ पांडेय, प्रचार मंत्री शिवकुमार, अवनीश श्रीवास्तव, संदीप कुमार, रोहित अग्रहरि समेत भारी संख्या में पत्रकार रहे मौजूद।