डाक चौपाल कार्यक्रम आयोजित कर विभिन्न योजनाएं बताई
डाक चौपाल कार्यक्रम आयोजित कर विभिन्न योजनाएं बताई


फतेहपुरl तेलियानी विकास खंड क्षेत्र के सेनीपुर गांव में शुक्रवार को डाक विभाग की ओर से "डाक चौपाल" कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें उपस्थित रहे गणमान्य नागरिकों को डाक विभाग की योजनाओं के विषय में जानकारी दी गई साथ ही ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाव के तरीके बताये गये। अधीक्षक अतुल कुमार चौरसिया के निर्देशन में डाक चौपाल कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं इसी कड़ी में सेनीपुर गांव के पंचायत घर में आयोजित हुए कार्यक्रम में मुख्यरूप से पहुंचे एएसपी संदीप कुमार चौरसिया ने ग्रामीणों व लाभुकों को जानकारी देते हुए बताया कि डाक चौपाल कार्यक्रम का उद्देश्य सरकारी सुविधाओं को ग्रामीण क्षेत्रों में लागू करना है और घर-घर तक डाक विभाग की योजनाओं की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि डाकघर में बचत खाता, आवर्ती जमा खाता, सावधि जमा खाता, किसान विकास पत्र, लोक भविष्य निधि, मासिक आय योजना, सुकन्या समृद्धि खाता, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के विषय में भी जानकारी दी साथ ही जीरो से पांच वर्ष के बच्चों का आधार नामांकन, आधार मोबाइल अपडेशन, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, पीएम किसान, गैस सब्सिडी, स्कॉलरशिप सहित आदि तमाम योजनाओं की जानकारी दी गयी साथी ही पोस्ट मास्टर सनगांव नीरज कुमार यादव ने कहा कि योजनाओं का लाभ लेने के लिए हर कार्य दिवस में सनगांव डाक घर आकर लाभ ले सकते हैं। ग्राम प्रधान जितेंद्र कुमार उर्फ भोला पटेल ने उपस्थित रहे अधिकारियों का नागरिकों को जानकारी देने के लिए आभार प्रकट किया इस मौके पर शैलेंद्र पटेल, गया प्रसाद, जय सिंह पटेल, मोनू पटेल, छोटू, अमन, गोविंद, करन, विमल, आशीष रंजन, सतीश, मोतीलाल, शिवप्यारी, नीरज, समरजीत, राकेश सुधा, रश्मी, अनुसुइया, सुशीला,पायल, अलका सहित लाभुक व ग्रामीण मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
वयोवृद्ध समाजसेवी बाबा राममूर्ति महाराज के निधन से शोक कि लहर,अंत्येष्ठी में उमड़ा जनसैलाब
चित्र
ग्रा.प.ए. की जिला व नगर इकाई के संयुक्त तत्वाधान में धूमधाम से मनाई गई विद्यार्थी जयंती
चित्र
चकबंदी न्यायालय का पेशकार रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार
चित्र
जनपद न्यायाधीश ने जिला कारागार का किया निरीक्षण
चित्र
मेडिकल कॉलेज के आउटसोर्सिंग कर्मचारीयों ने किया प्रदर्शन
चित्र