सड़क हादसे में बाइक सवार युवक की मौत, दो घायल
फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के बिलंदा एनएच-2 में रविवार की देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से जहां 20 वर्षीय युवक की मौत हो गई वहीं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सुधवां गांव निवासी ब्रह्मदत्त का पुत्र अनिस कुमार अपने साथी दिवाकर सिंह पुत्र निरंजन सिंह 20 वर्ष व चक मुगल गांव निवासी अशोक के 22 वर्षीय पुत्र राहुल के साथ बाइक से कमालीपुर गांव किसी काम से गए थे। रात साढ़े नौ बजे वापस लौटते समय जैसे ही यह लोग बिलंदा के समीप एनएच-2 पर पहुंचे तभी पीछे से तेज रफ्तार आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दिया। जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची सरकारी एंबुलेंस ने घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने अनिस कुमार को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
-----------------------------------------------------------------------------------
करंट की चपेट में आकर मासूम समेत दो की मौत
फतेहपुर। जनपद के अलग-अलग थाना क्षेत्रों के अंतर्गत करंट की चपेट में आ जाने से मासूम बच्ची समेत दो लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कानपुर नगर के रामादेवी निवासी दीपक की पांच वर्षीय पुत्री मिस्टी अपने ननिहाल मलवां थाना क्षेत्र के पिलखिनी शनिवार को आई थी। बताते हैं कि आज सुबह खेलते-खेलते पास में पड़े तार को छू लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। इसी प्रकार ललौली थाना क्षेत्र के दतौली गांव निवासी जीतू यादव की 35 वर्षीय पत्नी आरती देवी दोपहर को अपने कमरे में लेटी थी। तभी अचानक फर्राटा पंखा चलते-चलते उसके ऊपर गिर गया जिससे वह करंट की चपेट में आ गई। परिजन उसे तत्काल सरकारी एंबुलेंस से उपचार के लिए अस्पताल आए। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। उधर परिजन मासूम को अपने घर ले गए। पुलिस ने महिला को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
-----------------------------------------------------------------------------------
युवक के सिर पर पत्थर से प्रहार, मौत
फतेहपुर। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बनझोल में सोमवार की दोपहर एक मोबाइल शाप में खड़े युवक को एक अन्य युवक ने पत्थर मार दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे सदर अस्पताल लाया गया। जहा देर रात उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के केवटरा मजरे पिपौरी गांव निवासी स्व. भइयालाल निषाद का पुत्र ननकू निषाद अपने बड़े भाई श्रीनारायण व गोविंद के साथ मिस्सी गांव डीजे बुक करने गया था। बताते हैं कि लौटते समय बनझोल गांव मंे वह मोबाइल शाप में सिम खरीदने लगा। इसी बीच गांव निवासी अरविंद पुत्र प्यारे आया और सिर में पत्थर मारकर फरार हो गया। घायल अवस्था में उसे सीएचसी लाया गया। जहां हालत ठीक न होने पर सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। परिजन उसे लेकर सदर अस्पताल पहुंचे। जहां इलाज के दौरान देर रात उसने दम तोड़ दिया। सूचना पाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
------------------------------------------------------------------------------------
सर्पदंश से युवक की मौत
फतेहपुर। किशनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मड़ौली में सोमवार की रात घर पर सो रहे 38 वर्षीय युवक को जहरीले सर्प ने डस लिया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल ला रहे थे। तभी रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार मड़ौली गांव निवासी लाखन लाल का पुत्र सूरजभान कमरे में सो रहा था। तभी अर्द्धरात्रि जहरीले सर्प ने उसे डस लिया। इसकी जानकारी जब परिजनों को हुई तो उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय ला रहे थे। इसी बीच उसने दम तोड़ दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
------------------------------------------------------------------------------------
छत से गिरकर युवक घायल
फतेहपुर। बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नन्दापुर में मंगलवार की सुबह छत से गिरकर 24 वर्षीय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां हालत गंभीर देखते हुए कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया।
जानकारी के अनुसार नन्दापुर गांव निवासी रामपाल का पुत्र राहुल मंगलवार की दोपहर छत पर काम कर रहा था। तभी अचानक पैर फिसल जाने से नीचे गिरकर घायल हो गया। परिजन उसे सरकारी एंबुलेंस से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाए। जहां इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक ने उसकी हालत चिंताजनक देखते हुए कानपुर मेडिकल कालेज के लिए रेफर कर दिया।
-----------------------------------------------------------------------------------
गंगा में डूबी युवती को परिजनों ने बचाया
फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ओम घाट में नहाते समय 20 वर्षीय युवती डूब गई। जिसे परिजनों ने बचा लिया और जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जानकारी के अनुसार राधानगर थाना क्षेत्र के देवीगंज मुहल्ला निवासी कल्लू की पुत्री सोनम अपने रिश्तेदारी में हाजीपुर गंग गांव गई थी। दोपहर अपनी सहेलियों के साथ ओम घाट नहाने चली गई। तभी वह गहरे पानी में चली गई जिससे वह डूबने लगी। वहां मौजूद भाई व अन्य लोगों ने उसे तत्काल नदी से बाहर निकाल लिया और गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां इलाज कर रहे चिकित्सक ने उसकी हालत में सुधार बताया है।
-----------------------------------------------------------------------------------