रबी उत्पादकता गोष्ठी का बाँदा मेडिकल कालेज किया गया आयोजन,
मण्डलीय रबी उत्पादकता गोष्ठी का कृषि मंत्री ने दीप प्रज्वलित कर किया शुभारम्भ
बाँदा - मंत्री कृषि, कृषि रक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग उत्तर प्रदेश सूर्य प्रताप शाही ने रानी दुर्गावती मेडिकल काॅलेज बाॅद में आयोजित झांसी, कानपुर एवं चित्रकूटधाम मण्डल बाॅदा की संयुक्त मण्डलीय रबी उत्पादकता गोष्ठी 2024 का फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर शुभारम्भ किया।
संयुक्त रबी गोष्ठी में बडी संख्या में उपस्थित किसानों को सम्बोधित करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि
किसान अपनी फसलों का उत्पादन बढायें और अपने खेतों को खाली न छोडें। बुन्देलखण्ड के शत्-प्रतिशत किसानों को सिंचाई हेतु सोलर पम्प की सुविधा दी जायेगी। उन्होंने कहा कि केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की दशा सुधारने के लिए कृत संकल्पित है। उन्होंने कहा कि पहले बुन्देलखण्ड में पानी की बहुत समस्या थी लेकिन अब सरकार द्वारा हजारों करोड़ की योजना के द्वारा हर घर नल जल योजना से पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। कहा कि हम सभी को अपनी क्षमता व ऊर्जा का उपयोग कर आगे बढना है तथा सभी को कृषि से सम्बन्धित अच्छे तरीके अपनाकर अपना एवं अपने परिवार की तरक्की करना है। उन्होंने कहा कि किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत 7 लाख 57 हजार 853 किसानों को लाभ दिया जा रहा है। बुन्देलखण्ड में मोटे अनाज का अधिक उत्पादन हो, इसके लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। किसान का खेत ही उसकी पहचान है, किसान कृषि कार्य के साथ उद्यान विभाग की योेजनाओं बागवानी एवं खाद्य प्र्रसंस्करण के द्वारा भी लाभ प्राप्त करें। पहले की अपेक्षा अब किसानों की आर्थिक स्थिति मेें सुधार हुआ है तथा सरकार किसानों की आय को दोगुना करने केे लिए निरन्तर कार्य कर रही है।
प्रदेश में किसानों की सुविधा हेतु पर्याप्त मात्रा में उर्वरक एवं बीज उपलब्ध हैं। किसानों को मिनी किट के द्वारा बीज का वितरण किया जा रहा है तथा ज्वार, बाजरा की खेती करें, जिसमें 50 प्रतिशत अनुदान पर बीज दिया जा रहा है तथा इन उत्पादनों की खरीद भी की जा रही है।
किसान अपनी फसलों का बीमा प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत अवश्य करायें। गोष्ठी में किसानों की समस्याओं एवं उनके सुझावों को भी आमंत्रित करते हुए निस्तारण के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।