तालाब में डूबकर युवक की मौत
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम आधारपुर अपनी ससुराल आए 35 वर्षीय युवक की तालाब में डूबकर मौत हो गई। पुलिस ने शव को विच्छेदन हेतु भेजा है।
जानकारी के अनुसार इटावा जनपद के थाना सैफई गांव हरदोई निवासी सालिगराम का पुत्र आदेश छह दिन पूर्व अपनी ससुराल आधारपुर आया था। बताते हैं कि आठ अक्टूबर को गांव के समीप स्थित तालाब में डूब गया था। काफी खोजबीन के बाद उसका कोई सुराग न लगा। बुधवार की शाम उसका शव तालाब में तैरता हुआ दिखाई दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। हादसे के बाद पत्नी सुमित्रा का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक अपने पीछे दो पुत्र छोड़ गया है।
----------------------------------------------------------------------------------
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार की मौत
फतेहपुर। औंग थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुधवार की देर रात अज्ञात वाहन की चपेट में आ जाने से 38 वर्षीय बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार गोरखपुर जनपद के थाना सहबाजगंज गांव शिवपुर निवासी कमलेश जायसवाल का पुत्र आदित्य जायसवाल का एक मकान कानपुर नगर के जरीब चौकी के समीप है। बताते हैं कि रात लगभग ढाई बजे बाइक से वह कानपुर से गोरखपुर जा रहा था। जैसे ही वह औंग थाना क्षेत्र के अंतर्गत एनएच-2 पर पहंुचा तभी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दिया जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से भाग जाने में सफल रहा। सूचना पाकर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया।
------------------------------------------------------------------------------------
युवक की सड़क हादसे में मौत, हत्या का आरोप
फतेहपुर। हुसैनगंज थाना क्षेत्र के ग्राम कैथनपुर के समीप बुधवार की देर रात सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई। वहीं साला बाल-बाल बच गया। मृतक के परिजनों ने ससुरालीजनों पर हत्या किए जाने का शक जाहिर किया है।
जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मोधनपुर गांव निवासी झूरी रैदास का पुत्र अंकित की शादी तीन वर्ष पूर्व कैथनपुर गांव निवासी स्व0 बाबूलाल की पुत्री के साथ हुई थी। बताते हैं कि बुधवार की शाम वह अपनी ससुराल गया था। तभी उसकी सड़क हादसे में मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विच्छेदन गृह भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के चाचा अनूप ने बताया कि उसके भतीजे की सड़क हादसे में मौत नहीं हुई है बल्कि उसकी हत्या हुई है। उसने मृतक के साले राजा सहित परिवार के अन्य लोगों पर हत्या का शक जाहिर किया है। उधर पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
-----------------------------------------------------------------------------------
चलती ट्रेन से युवक ने लगाई छलांग, भर्ती
फतेहपुर। थरियांव थाना क्षेत्र के रसूलाबाद स्टेशन के समीप गुरूवार की सुबह चलती ट्रेन से 24 वर्षीय युवक ने जान देने के इरादे से छलांग लगा दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंची आरपीएफ ने उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया।
जानकारी के अनुसार बिहार प्रांत के जनपद कटियार थाना आजमनगर गांव मानिकनगर निवासी सरजू कुमार यादव का पुत्र प्रदीप कुमार यादव ने गुरूवार की सुबह रसूलाबाद के समीप चलती ट्रेन से छलांग लगा दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची आरपीएफ ने उसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान घायल की प्रेमिका सीमा ने बताया कि दोनों के बीच काफी समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। तीन दिन पूर्व वह दोनों दिल्ली चले गए थे। जिस पर सीमा का जीजा राजकुमार उन्हें लेकर घर वापस आ रहा था। इसी दौरान प्रदीप कुमार के भाई का उसके पास फोन आया। दोनों के बीच कुछ बात हुई और उसके बाद प्रदीप ट्रेन से कूद गया।
---------------------------------------------------------------------------------