रिक्शा चालक को एसपी ने किया सम्मानित!
एसपी ने पुलिस से हुई असुविधा का जताया खेद
बिन्दकी,फतेहपुर।चांदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रिक्शा चालक वीरू सोनकर को फतेहपुर एसपी धवल जायसवाल ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।बीते दिन पहले तीन दिनों से रिक्शा चालक चांदपुर थाना से स्थानांतरण हुए सिपाही योगेश कुमार राय का सामान जहानाबाद के कई चक्कर काट रहा था। कार्यो से लापरवाही बरत रहे सिपाही से परेशान होकर चालक ने मीडिया के कैमरे में परेशान होकर व्यथा बतायी थी।शोशल मीडिया में खबर चलने के बाद एसपी ने मामले को संज्ञान में लेकर तैनात जहानाबाद कस्बे में डायल 112 में कार्यरत योगेश कुमार रॉय सिपाही को निलंबित कर विभागीय जाँच के आदेश दिए थे।मामले को गंभीरता से लेकर रिक्शा चालक को एसपी साहब ने चांदपुर प्रभारी को निर्देशित कर फतेहपुर पुलिस अधीक्षक कार्यालय में बुलाकर सम्मान पूर्वक पुलिस से हुई असुविधा से खेद जता कर अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया व चालक के हुए सम्पूर्ण परिश्रम का हर्जाना खर्चा प्रदान किया!रिक्शा चालक एसपी से सम्मान व संपूर्ण हर्जाना खर्चा पाकर ख़ुश होकर एसपी साहब का आभार जताया।इसके बाद रिक्शा चालक को पुलिस ने अपने निजी वाहन से सम्मान पूर्वक घर छोड़ा!एसपी धवल जायसवाल के इस नेक कार्य से पुरे जनपद में उनके कार्यो से नाम चर्चाओं पर है।