*ओम गूढेश्वर किसान ग्रोथ प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड का हुआ शुभारंभ*
फतेहपुर | जहानाबाद विधानसभा क्षेत्र से बकेवर समीप कपरिया ऊसर करनपुर में दिनांक 9 अक्टूबर 2024 की दोपहर में छेदालाल उर्फ शिवम निषाद के द्वारा ओम् गूढेश्वर किसान ग्रोथ प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड का शुभारंभ बहुत ही धूमधाम के साथ किया गया! कंपनी के जरिए क्षेत्रीय लोगों को शुद्ध कच्ची घानी सरसों का तेल, खली, पशु आहार, चोकर सहित अनेक प्रकार की खाद्यान्न सामग्री का उत्पादन होगा , जिसका विक्रय होते हुए लोगों को रोज मर्रे के समान व रसोई के समान का जरूरतों पर उन्हें शुद्धता मिलेगी, कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि जिले की पूर्व सांसद एवं भारत सरकार में पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति का कंपनी संचालक शिवम निषाद एवं सहयोगी गणों ने फूल मालाओं से लादकर स्वागत किया, अभिभाषण के दौरान मुख्य अतिथि ने शिवम निषाद को बधाई देते हुए कृषक समूह शुद्ध कच्ची घानी सरसों का तेल उत्पाद की कंपनी ओम गूढेश्वर किसान ग्रोथ प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड को उन्नति प्राप्ति के लिए आशीर्वाद दिया, विशिष्ट अतिथि के रूप में जहानाबाद क्षेत्रीय विधायक राजेंद्र पटेल और हमीरपुर महा नगर पालिका अध्यक्ष कुलदीप निषाद तथा पूर्व सांसद महेंद्र निषाद ने ग्रामीण क्षेत्र में युवा जागरुक शिवम निषाद के द्वारा कंपनी का शुभारंभ करने पर बधाई देते हुए लोगों को शुद्ध तेल सहित अन्य उपयोग में आने वाली वस्तुओं को मिलने के साथ-साथ क्षेत्रीय लोगों को रोजगार मिलने का भी एक अवसर प्रदान किया है जिससे क्षेत्रीय युवा अब गैर प्रांत पर न जाकर अपने ही गांव क्षेत्र में काम करके परिवार का भरण पोषण कर सकेंगे साथ ही जो भी क्षेत्रीय जागरूक सदस्य कृषक समूह के अंतर्गत कंपनी डालना चाहता है तो शिवम निषाद से संपर्क करके कंपनी को डालकर क्षेत्र में युवाओं को रोजगार प्रदान करते हुए अपना स्वयं व्यापार बन सकता है कंपनी का शुभारंभ होने से क्षेत्रीय ग्रामीण में खुशी के लहर देखी गई जहां अतिथियों के साथ-साथ भारी संख्या में लोग मौजूद दिखे l
इस मौके पर रामबली निषाद, कमलेश निषाद, राजेंद्र निषाद , योगेंद्र सिंह थाना प्रभारी कांती सिंह सहित भारी तादाद में लोग मौजूद रहेl