मिशन शक्ति टीम द्वारा स्कुलों में जाकर छात्राओं के साथ किया “शक्ति संवाद”
मिशन शक्ति टीम द्वारा स्कुलों में जाकर छात्राओं के साथ किया “शक्ति संवाद”


बांदा - जनपद के विभिन्न थानों पर स्थापित मिशन शक्ति टीम द्वारा स्कुलों में जाकर छात्राओं के साथ “शक्ति संवाद” का किया गया आयोजन । छात्राओं को महिला अपराधों, साइबर अपराधों के बारे में दी गई जानकारी ।साथ ही उनकी सुरक्षा एवं सशक्तीकरण हेतु चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों के बारे में किया गया जागरुक । मुख्यमंत्री उ0प्र0 शासन योगी आदित्यनाथ द्वारा महिला सुरक्षा एवं सशक्तीकरण हेतु चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अंकुर अग्रवाल के निर्देशन में नोडल अधिकारी/क्षेत्राधिकारी मिशन शक्ति श्रीमती अंबुजा त्रिवेदी के नेतृत्व में जनपद बांदा में सघन जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है इसी क्रम में आज दिनांक 04.10.2024 को थाना तिंदवारी की मिशन शक्ति टीम द्वारा सत्य नारायण इंटर कालेज में, थाना बबेरु की मिशन शक्ति टीम द्वारा महर्षि विद्यापीठ स्कूल में, थाना कोतवाली देहात की मिशन शक्ति टीम द्वारा रोहन सिंह इण्टर कालेज में तथा थाना बदौसा की मिशन शक्ति टीम द्वारा प्राइमरी विद्यालय  झब्बूपूरवा में छात्राओं के साथ “शक्ति संवाद” का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में बालिकाओं को शासन द्वारा उनकी सुरक्षा एवं सशक्तीकरण हेतु चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं तथा कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी जा रही है । बालिकाओं/महिलाओं को मुख्यमंत्री हेल्पालाइन-1076, वीमेन हेल्पलाइन-1090, चाइल्ड केयर हेल्पलाइन, आपाताकालीन पुलिस सेवा- डायल यूपी 112 जैसी महत्वपूर्ण सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई । साथ ही प्रोजेक्टर के माध्यम से लधु फिल्मों का प्रसारण कर जागरुक किया गया । इस दौरान बालिकाओं को महिला अपराधों के साथ-साथ मुख्य रुप से साइबर अपराध के तरीकों तथा उनसे बचाव के उपायों के बारे में जानकारी दी गई । छात्राओं को बताया गया कि वर्तमान में साइबर अपराध के मामले काफी तेजी से बढ़ रहे हैं ऐसे में इन अपराधों के तरीकों के बारे में जागरुकता एवं बचाव सबसे महत्वपूर्ण है । बालिकाओं को बताया गया कि सोशल मीडिया पर व्यक्तिगत जानकारी साझा न करें साथ ही  किसी अनजान वीडियो कॉल के न रिसीव करें । सोशल मीडिया एकाउंट्स पर टू-स्टेप वेरिफिकेशन अवश्य ऑन रखें । साथ ही बालिकाओं को उनकी सुरक्षा एवं सशक्तीकरण हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं एवं हेल्पलाइन नम्बरों के बारे में जानकारी दी गई ।
टिप्पणियाँ