छात्रा के आत्महत्या पर आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
छात्रा के आत्महत्या पर आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

आरोपियों के संपत्ति सीज करने और स्कूल के भवन पर बुलडोजर चलाने की मांग


फतेहपुर।आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट परिसर पहुचे कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री ने नाम ज्ञापन भेजा।ज्ञापन के माध्यम में इंटर की छात्रा के द्वारा बस चालक के द्वारा छेड़खानी और शिकायत करने पर प्रधानाचार्य के द्वारा छात्रा की पिटाई करने से आहत कालेज की दूसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या करने के मामले में दोषी दोनों आरोपियों की संपत्ति सीज करने सहित 4 सूत्रीय मांग रखा है।
मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देने के बाद आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष रंजीत कुमार मौर्य  ने बताया कि शिक्षा का मंदिर दुष्कर्म व हत्या के अड्डे बनते जा रहे है।अभी खागा कोतवाली क्षेत्र के कस्बे स्थित एक इंटर कालेज में पढ़ने वाली इंटर की छात्रा के साथ बस चालक लगातार छेड़खानी कर रहा था और जब पीड़िता छात्रा ने शिकायत प्रधानाचार्य से किया तो परिजन को बुलाकर छात्रा को अपमानित करने का काम किया गया।जिसके बाद चालक और प्रधानाचार्य दोनों के सहमति से छात्रा के साथ दुष्कर्म का प्रयास किया गया था।
जिससे आहत होकर छात्रा ने कॉलेज की दूसरी मंजिल से 25 सितंबर को कूदकर आत्महत्या कर लिया था।इस मामले में पुलिस ने बस चालक और प्रधानाचार्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालक को पकड़कर जेल भेज दिया लेकिन अभी भी प्रधानाचार्य खुलेआम घूम रहा है।
हमारी मुख्यमंत्री से मांग है कि बस चालक व प्रधानाचार्य के विरुद्ध रासुका की कार्यवाही करते हुए तीन माह के अंदर फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से सजा दिलाया जाए।दोनों आरोपियों की संपत्ति को सीज कर कालेज के भवन पर बुलडोजर चलाया जाए।मृतिका के परिजनों को एक करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता दी जाए।
प्रदेश के सभी स्कूल कालेज के प्रधानाचार्य, टीचर व कर्मचारियों के आचरण के प्रति व चरित्र की उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित करके दोषियों के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित किया जाए।इस मौके पर ज्ञापन देने वाले लोगों में देवेंद्र सिंह जिला उपाध्यक्ष,राज करन सिंह, पिंकी पटेल,माया गौतम,राम किशोर विश्वकर्मा, प्रीतम पटेल, मनोज पाल सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ
Popular posts
बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न कार्यक्रमों के अनुश्रवण हेतु शासन द्वारा गठित टास्क फोर्स के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जनपद स्तरीय बैठक जिला अधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न
चित्र
खजुहा के मेले में मंत्रों द्वारा लक्ष्मण शक्ति लगाई जाती है संजीवनी बूटी से जागती है चेतना
चित्र
पड़ोसी द्वारा अश्लील हरकत करने पर थाने में न्याय न मिलने पर महिला ने एस पी से की शिकायत
चित्र
लक्ष्मी तिवारी के डेरा में खुला मिनी बैंक,अब उपभोक्ताओ को नहीं लगानी पड़ेगी शहर ,कस्बे की दौड़
चित्र
हनुमान एवं श्री राम को मुस्लिम बताने वाले शिक्षक पर दर्ज हो देशद्रोह का मामला: राहुल प्रधान
चित्र